खरगोनPublished: Jan 31, 2023 12:14:06 pm
deepak deewan
महू और सनावद के बीच ट्रेन का संचालन होगा बंद, 146 साल बाद ब्रॉडगेज के लिए बंद होगा बलवाड़ा से ओंकारेश्वर के बीच रेलवे ट्रैक
बलवाड़ा. अंग्रेजों के समय शुरू हुई महू से बलवाड़ा व्हाया सनावद जाने वाली रेल 146 साल बाद बंद होने जा रही है। यह पहला मौका है कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा। दरअसल, गेज परिवर्तन के लिए महू-ओंकारेश्वर रेलखंड को 1 फरवरी से बंद करने का निर्णय लिया है। बलवाड़ा से ओंकारेश्वर के बीच अर्थ वर्क का काम शुरू होगा। इस कारण इस ट्रेक पर मंगलवार को आखिरी बार मीटर गेज ट्रेन चलेगी। इसके बाद ट्रेन का संचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद हो जाएगा। महाशिवरात्रि के ऐन पहले रेल मार्ग बंद होने से क्षेत्र के लोगों की ओंकारेश्वर जाने में परेशानी कुछ बढ़ जाएगी.