खरगोन

Patrika breaking-कंटेनर में पीछे से घुसी बस, अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, 13 लोग घायल

सेंधवा बेरियर के पास ओझर फाटे की घटना, नंदूरबार से खरगोन सवारियों को लेकर जा रही थी

खरगोनFeb 17, 2021 / 10:16 pm

हेमंत जाट

रोड के बीच दुर्घटनाग्रस्त बस

खरगोन/ सेंधवा.
मुंबई- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंधवा बेरियर के समीप यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। इस हादसे में कुल 16 लोग घायल हुए हैं। इनमें खरगोन के 13 शामिल है। तीन को मामूली चोट आई है। घायलों को रात करीब 10 बजे एंबुलेंस व निजी वाहनों से खरगोन जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार मानसी ट्रेवल्स की बस (एमपी10 पी-0778) जो की नंदूरबार से खरगोन की ओर जा रही थी। बुधवार रात्रि को यह बस सेंधवा से आगे बालसमुद बेरियर के समीप ओझरा फाटे पर अंनियत्रित होकर रोड पर आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। इसके बाद बस रोड के बीचोंबीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना शाम साढ़े 7 बजे की है। बस में 32 सवारी बैठी थी। हादसे के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार जुलवानिया में किया गया है। जिन्हें बाद में खरगोन भेजा गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण इक_ा हो गए। पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों को बाहर निकाला गया।
ये हुए घायल
सचिन पिता दीपक कुशवाह (24) निवासी परकोटा मोहल्ला राजपुर, भूपेंद्र पिता नारायण सिंह राजपूत (30) निवासी मोतीपुरा खरगोन, चंदन पिता नारायण सावले (45) निवासी बिस्टान नाका खरगोन, सुनील पिता रामपालसिंह राजपूत (29) निवासी तलकपुरा, दिनेश पिता राधेश्याम (35) निवासी तलकपुरा, संजय पिता सुदामाराव जाधव (52), सुदर्शन नगर इंदौर, नमीरा पिता अख्तर खान (18) शाहरुख पिता अख्तर खान (24), सोहेल पिता अख्तर खान (22), ईरशाद पति अख्तर खान (50), नसरीन पति सलमान खान (22), अख्तर पिता दिलावर खान (55) और शकुरन बी पति मुराद खान (60) सभी निवासी मोहन टॉकिज खरगोन घायल हुए हैं।

Home / Khargone / Patrika breaking-कंटेनर में पीछे से घुसी बस, अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, 13 लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.