उधर, जैसे ही शादी वाले परिवार को हादसे की सूचना लगी, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। बारात में शामिल अन्य रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी के अंदर से बाहर निकला। आनन-फानन में घायलों व मृतक को कसरावद लाया गया।
दुल्हन लेने आए थे, शव लेकर लौटे इस हादसे में जहां गुजरात का परिवार अपने बेटे के लिए दुल्हन लेने आया था । वहीं जाते समय बेटे का शव लेकर लौटे। वही हादसे के चले शादी वाले परिवार में खुशियोंं की जगह मातम पसर गया।