scriptRoad Accident News in Khargone | भीषणा हादसा- युवक को 50 फीट तक घसीटते ले गई बस, गाड़ी छोड़ भाग ड्राइवर | Patrika News

भीषणा हादसा- युवक को 50 फीट तक घसीटते ले गई बस, गाड़ी छोड़ भाग ड्राइवर

locationखरगोनPublished: Oct 13, 2022 11:26:10 am

सनावद रोड पर बुधवार शाम को हुआ हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला अस्पताल पहुंचाया

Road Accident News in Khargone
बस जिससे हादसा हुआ। मौके पर लगी भीड़
खरगोन.
शहर के सनावद रोड पर बुधवार देर शाम करीब 7 बजे एक यात्री बस ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक वाहन में फंस गया। जिससे लापरवाह बस चालक रौंदते हुए दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे गोपाल परिहार निवासी जैतापुर की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। युवक का शव बुरी तरह से बस के पहिए में फंस गया। जिससे गाड़ी आगे नहीं बढ़ी तो चालक वाहन जिला अस्पताल से कुछ दूरी पर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे जैतापुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया जिला अस्पताल से कुछ ही दूरी पर एक निजी अस्पताल के सामने सनावद से खरगोन की ओर आ रही जय जलदेव ट्रेवल्स की बस (एमपी 09 एफए-9296) छोड़कर चालक फरार हो गया। बस के अगले पहिए में गोपाल का पैर फंसा हुआ था, उसकी नब्ज टटोली। लेकिन युवक की मौत हो चुकी थीं। शरीर के एक हिस्से के चिथड़े-चिथड़े हो गए थे। बाद में शव को निकाल कर पीएम रूम भेजा गया। कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई भी मौके पर पहुंचे थे। गाड़ी को जब्त किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.