scriptस्कूल बस हवा में लटकी, बाल-बाल बचे बच्चे | School bus hangs in the air, children narrowly escaped | Patrika News

स्कूल बस हवा में लटकी, बाल-बाल बचे बच्चे

locationखरगोनPublished: Aug 17, 2019 03:44:01 am

Submitted by:

Jay Sharma

स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की लापरवाही से हुई घटना, मौके पर पहुंचे तहसीलदार

Khargone, Khargone, Madhya Pradesh, India

Khargone, Khargone, Madhya Pradesh, India

बबलाई/मंडलेश्वर. चोली व बबलाई के बीच मार्ग पर निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे उतर गई। उक्त बस हवा में लटक गई। इससे बस में बैठे बच्चे बुरी तरह घबरा गए। हालांकि ग्रामीणों की सुझबुझ से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार मंडलेश्वर कंवरतारा स्कूल की शाम आरजे-03, पीएम- 2352 शाम 5. 20 बजे करीब 50.60 मीटर दूरी से लहराते हुए रोड किनारे लुड़क गई। जिसमें सवार 2 मासूम बच्चे घायल हो गए। बाकी बच्चे घटना से सहम गए। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन को कई बार फोन लगाया लेकिन कोई जवाबदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पालकों और ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त कर प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया। बस चालक तथा स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए ग्रामीण अड़ गए। नायब तहसलदार मंडलेश्वर आए तथा पंचनामा बनाया इससे संतुष्ट नहीं होने पर पालकों में तहसीलदार महेश्वर देवदत्त शर्मा मौके पर पहुंचे। घटना का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को कड़ी कार्यवाही करने करने का आश्वासन दिया।
बस में बैठे शाश्वत नरेंद्र पटेल मोहना (10) तथा खुशी संदीप ठाकुर (7) को चोट आने पर उन्हें मंडलेश्वर अस्पताल ले जाया गया। बस में कुल 7 मासूम बच्चे सवार थे। मंडलेश्वर थाना की ओर से बीट प्रभारी उप निरीक्षक आरएस मंडलोई ने बताया कि चालक व परिचालक पर एफआईआरदर्ज कर बस जप्त की जाएगी तथा न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इस कार्यवाही के बाद ग्रामीण तथा पालक मंडलेश्वर थाने पहुंचे तथा स्कूल प्रबंधन तथा चालक परिचालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो