20 साल कर रहा है तेल व घी का धंधा सूत्रों की मानें तो बमनाला में व्यापारी द्वारा विगत 20 साल से भैरव मंदिर के सामने मकान में तेल और घी का धंधा किया जा रहा था। सबसे पहले केवल गांव व हाट बाजार में अपना तेल व घी बेचता। जिसके बाद यह सिलसिला साल-दर-साल बढ़ता चला गया। ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक हाट बाजार लगाकर माल बेचा जाता था। लेकिन जब डिमांड बढ़ती गई तो छोटी सी दुकान एक बड़े गोडाउन में तब्दील हो गई। वहीं अधिक रुपए कमाने के नीयत ने व्यापारी को लालची बना दिया। जिससे मिलावट का धंधा चल पड़ा।
आसपास के जिलों में सप्लाई ग्रामीणों की मानें तो व्यापारी द्वारा छोटी दुकान से शुरूआत कर अब कई बड़े-बड़े डीलर को माल बेचा जा रहा है। यह माल भीकनगांव, बमनाला के अलावा खरगोन व खंडवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करने के साथ खपाया जा रहा था। एक व्यापारी ने नाम न बताते कि शर्त पर बताया कि बमनाला के व्यापारी द्वारा भीकनगांव, झिरन्या, खरगोन, में सीधे वाहन भेजकर घी और तेल बड़े दुकानदारों के यहां बेचा जाता था।
सस्ते के फेर में ग्रामीण खरीद लेते थे माल महंगाई के इस दौर में जहां आम आदमी के लिए घी खरीदना मुश्किल है। क्योंकि शुद्ध घी की कीमत 700 से 800 रुपए किलो है। वहीं केमिकल युक्त घी 100 से 200 रुपए के भाव में ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रहा है। सस्ते के फेर में ग्रामीण फंस कर इसे खरीद लेते थे। जिनकी सेहत से खिलवाड़ हो रहा है।
एक व्यापारी के विरुद्ध हो चुकी रासुका की कार्रवाई नकली घी का कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जिला मुख्यालय खरगोन पर भी चल रहा है ।ऐसे ही एक मामले में साल 2019 में प्रशासनिक टीम द्वारा बस स्टैंड के समीप घाटी जिन क्षेत्र में हार्दिक ट्रेडर्स पर छापामार कार्रवाई की थी जहां से बड़ी मात्रा में नकली घी जब तो हुआ था इस कार्रवाई में व्यापारी द्वारकादास महाजन के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की गई थी।
आगे और भी सख्त कार्रवाई
आगे और भी सख्त कार्रवाई
प्रारंभिक जांच के आधार पर अभी बमनाला के व्यापारी के विरुद्ध एफआईआर की गई है। हमने गाड़ी ओर ड्राइवर को भी पकड़ा है। जिन दुकानों पर माल खपाया जा रहा था। उसकी जानकारी निकाल रहे है, आगे भी सख्त कार्रवाई होगी।
ओम नारायण सिंह बड़कुल, डिप्टी कलेक्टर खरगोन