मप्र के बड़े आयोजनों में शामिल शिवडोला की फीकी रहेगी चमक
खरगोनPublished: Aug 14, 2021 12:05:17 pm
-अखाड़े होंगे न स्टॉल, डीजे भी नहीं बजेगा


खरगोन. शांति समिति की बैठक में मंथन करते अफसर व समिति सदस्य।
खरगोन.
मप्र के बड़े आयोजनों में शुमार खरगोन का शिवडोला अबकि बार भी कोरोना के फेर में है। इस बार भी आयोजन को दायरे में ही मनाने का निर्णय लिया गया है। स्टॉल लगेंगे न अखाड़े होंगे। डीजे बजेगा न झांकी। सवारी के रूप में बाबा सिद्धनाथ शहर भ्रमण पर निकलेंगे। यह निर्णय शांति समिति की बैठक में अफसरों व समिति सदस्यों ने लिया है। इसके अलावा मोहर्रम पर निकलने वाले ताजियों का भी जुलूस नहीं होगा।
विधायक रवि जोशी ने मोहर्रम और शिवडोला को गरीमापूर्ण तरीके मगर गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने को लेकर प्रस्ताव रखा, जिसका शांति समिति ने समर्थन किया। इसके बाद रक्षा बंधन, जन्मआष्ठमी, अनंत चतूर्थी मनाने को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही सभी त्यौहार मनाए जाएंगे। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि नियम कानूनों को भूले नहीं, कोरोना कभी भी अपने पैर पसार सकता है। इसलिए हमें अभी भी मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग की जरूरत है।