जिले से महाराष्ट्र भेजा बीज, यहां संकट पिछले साल भी सोयाबीन बीज का संकट होने से किसानों को भारी परेशाना होना पड़ा। जबकि जिले की बीज उत्पादक समितियों के माध्यम से तैयार बीज बड़ी मात्रा में महाराष्ट्र बेचा गया था। हाल ही में भीकनगांव की बीज उत्पादक संस्था सिद्धी विनायक एग्रो सीड्स का माल टैक्स चोरी करने की नियत से महाराष्ट्र भेजा गया था। जो खंडवा में पकड़ा गया। इस संबंध में भाकिसं के संभागीय अध्यक्ष श्याम पंवार, महामंत्री कमलेश पाटीदार, दिनेश कुशवाह आदि का कहना है कि बीज की कालाबाजरी को रोकने के लिए कृषि विभाग को समय रहते सख्त कदम उठाना चाहिए। हर बार इस तरह की परेशानी आती है। जिस कारण किसान ठगे जा रहे है। कुछ दिन पूर्व भीकनगांव बीज उत्पादक
चार वैरायटी का बीज, सब के दाम अलग पत्रिका द्वारा बुधवार को अलग-अलग दुकानों पर पहुंचकर जानकारी ली। वर्तमान में बाजार में सोयाबीन की अलग-अलग वैरायटी के बीज उपलब्ध तो हैं, लेकिन इसके रेट कंपनियों के हिसाब से तय है। जेएस 335 वैरायटी के सोयाबीन बीज के 30 किलो बैग की कीमत 3000, 2034 की कीमत 3300, 9305 के रेट 3400 और 2001/4 बीज 3400 रुपए के भाव में मिल रहा है। इसी तरह केडीएस-726 वैरायटी का रेट 3800 रुपए (प्रति 25 किलो बैग) है।
चार लाख 16 हजार हेक्टेयर में बोवनी
चार लाख 16 हजार हेक्टेयर में बोवनी
जिले में इस बार चार लाख 16 हजार हेक्टेयर में खरीफ सीजन में बोवनी होना है। इसमें सबसे अधिक रकबा दो लाख हेक्टेयर कॉटन का होने का अनुमान है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जून तक जिले में 60 से 65 हजार हेक्टेयर के बीच कपास की बोवनी हो चुकी है। वहीं बाजार में कपास बीज की उपलब्धता ढाई हजार क्विंटल है।
खरीफ सीजन में प्रस्तावित रकबा उपज गत वर्ष बोवनी इस वर्ष लक्ष्य
कपास 190500 200000
सोयाबीन 68288 70000
मक्का 80570 81000
अरहर 4850 5000
ज्वार 3143 3500
मूंग 1395 1500
मूंगफली 1181 1200
उड़द 600 600
बाजरा 160 150
बीज नहीं आया सोसायटियों में इस बार सोयाबीन का बीज अभी तक नहीं आया है। इससे किसान परेशान है। पिछले साल भी जिले से बीज महाराष्ट्र भेजा और यहां किसानों को महंगे दामों पर खरीदना पड़ा। शासन-प्रशासन को चाहिए कि समय पर किसानों को बीज उपलब्ध है। उसके रेट भी जल्द घोषित होना चाहिए। ताकि कालाबाजारी नहीं हो।
कपास 190500 200000
सोयाबीन 68288 70000
मक्का 80570 81000
अरहर 4850 5000
ज्वार 3143 3500
मूंग 1395 1500
मूंगफली 1181 1200
उड़द 600 600
बाजरा 160 150
बीज नहीं आया सोसायटियों में इस बार सोयाबीन का बीज अभी तक नहीं आया है। इससे किसान परेशान है। पिछले साल भी जिले से बीज महाराष्ट्र भेजा और यहां किसानों को महंगे दामों पर खरीदना पड़ा। शासन-प्रशासन को चाहिए कि समय पर किसानों को बीज उपलब्ध है। उसके रेट भी जल्द घोषित होना चाहिए। ताकि कालाबाजारी नहीं हो।
श्याम पंवार, संभागीय अध्यक्ष भाकिसं