12 ट्रक में भरकर लाए झूले का सामान
मेला ग्राउंड पर १२ ट्रक भाड़े से कर ८ झूलों का सामान लेकर पहुुंचे शिब्बू भाई ने बताया उनके काम से ४० परिवार जुड़े हैं। १५ से २० सदस्य यहां पहुंच गए हैं। मेला लगेगा या नहीं इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन हम आस में आए हैं। अब यदि मेला नहीं लगता है तो दो से ढाई लाख का वाहन भाड़ा जेब से भरना पड़ेगा। संचालकों ने यह भी कहा कि नवग्रह मेला एक माह का होता है। यहां से आमदनी अच्छी होती है। इसके चक्कर में इंदौर, उज्जैन व सेंधवा में लगने वाली तीन-चार दिनी शिवरात्रि मेलों को छोड़कर यहां आए हैं।
मेला ग्राउंड पर १२ ट्रक भाड़े से कर ८ झूलों का सामान लेकर पहुुंचे शिब्बू भाई ने बताया उनके काम से ४० परिवार जुड़े हैं। १५ से २० सदस्य यहां पहुंच गए हैं। मेला लगेगा या नहीं इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन हम आस में आए हैं। अब यदि मेला नहीं लगता है तो दो से ढाई लाख का वाहन भाड़ा जेब से भरना पड़ेगा। संचालकों ने यह भी कहा कि नवग्रह मेला एक माह का होता है। यहां से आमदनी अच्छी होती है। इसके चक्कर में इंदौर, उज्जैन व सेंधवा में लगने वाली तीन-चार दिनी शिवरात्रि मेलों को छोड़कर यहां आए हैं।
फ्लैशबैक : अब तक बैठकों में सिमटी चर्चा, निर्णय शेष
मेला संचालन को लेकर सबसे पहली बैठक जनवरी में हुई। इसी माह कोरोना को लेकर प्रतिबंध लगे। मेला संचालन का निर्णय टल गया। फरवरी में संक्रमण की र$फ्तार कम हुई तो फिर बैठक हुई और २१ फरवरी से २५ मार्च तक मेला लगाने की बात हुई। इस बीच एक संगठन ने बोर्ड परीक्षा, कोरोना महामारी और गर्मी के माहौल को देखते हुए मेला संचालन न करने की मांग की। इसके बाद प्रशासन यह तय नहीं कर पाया है कि मेला लगेगा या नहीं। इस बीच नगरपालिका ने संचालन संबंधी टेंडर प्रकाशित करा दिए। इसके चक्कर में व्यापारी सामान लेकर मेला ग्राउंड पहुंचने लगे हैं।
मेला संचालन को लेकर सबसे पहली बैठक जनवरी में हुई। इसी माह कोरोना को लेकर प्रतिबंध लगे। मेला संचालन का निर्णय टल गया। फरवरी में संक्रमण की र$फ्तार कम हुई तो फिर बैठक हुई और २१ फरवरी से २५ मार्च तक मेला लगाने की बात हुई। इस बीच एक संगठन ने बोर्ड परीक्षा, कोरोना महामारी और गर्मी के माहौल को देखते हुए मेला संचालन न करने की मांग की। इसके बाद प्रशासन यह तय नहीं कर पाया है कि मेला लगेगा या नहीं। इस बीच नगरपालिका ने संचालन संबंधी टेंडर प्रकाशित करा दिए। इसके चक्कर में व्यापारी सामान लेकर मेला ग्राउंड पहुंचने लगे हैं।
सबका अभिमत जानेंगे
-नवग्रह मेला संचालन को देकर दो पक्ष सामने आए है। सब की बात सुनी जा रही है। टेंडर प्रक्रिया पूर्व तैयारियों को लेकर की गई है। सभी की राय लेने के बाद ही अंतिम निर्णय होगा। -अनुग्रहा पी. कलेक्टर खरगोन
-नवग्रह मेला संचालन को देकर दो पक्ष सामने आए है। सब की बात सुनी जा रही है। टेंडर प्रक्रिया पूर्व तैयारियों को लेकर की गई है। सभी की राय लेने के बाद ही अंतिम निर्णय होगा। -अनुग्रहा पी. कलेक्टर खरगोन