scriptपहरेदारी पर शिक्षकों को बैठाकर वापस हटाना भूला जिला प्रशासन | The district administration forgot to remove the teachers | Patrika News

पहरेदारी पर शिक्षकों को बैठाकर वापस हटाना भूला जिला प्रशासन

locationखरगोनPublished: Jul 05, 2021 08:06:38 pm

Submitted by:

Gopal Joshi

-जिले में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार तो एक अपै्रल को सील किया जिला, सीमा पर निगरानी के लिए 300 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई, अनलॉक के बाद भी कार्यमुक्त नहीं किया

The district administration forgot to remove the teachers

खरगोन. जिला अनलॉक हो गया लेकिन चेकपोस्ट पर शिक्षक दे रहे ड्यूटी।

खरगोन.
जिले के तीन सौ से अधिक शिक्षक इन दिनों जिला प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। दरअसल जिले में जब संक्रमण बढ़ा तो प्रशासन ने सीमाएं सील कर दी। बाहर से आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए दस स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए और यहां पहरेदारी का जिम्मा ३०० शिक्षकों को सौंपा। शिक्षकों ने सिद्दत के साथ जवाबदारी निभाई। अब जिला अनलॉक हो गया है लेकिन जिला प्रशासन उन शिक्षकों को वहां से हटाना ही भूल गया है। आदेश न मिलने की वजह से शिक्षक भी रोजाना चेकपोस्ट पर जा रहे हैं और ड्यूटी टाइम में बैठ रहे हैं। जबकि प्रवेश शुरू होने के बाद पढ़ाई और स्कूल के काम प्रभावित हो रहे हैं।
सोमवार को मप्र शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार ने जिले की सीमाओं पर प्रत्येक आने-जाने वालों को पंजीकृत करने के लिए लगाए गए शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त कराने का ज्ञापन अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ पुरुषोत्तम पाटीदार को सौंपा। ज्ञापन देखकर अतिरिक्त सीइओ भी आश्चर्यचकित हो गए। वह खुद भी इस बात को मानते हैं कि अब सबकुछ सामान्य हो गया है तो फिर शिक्षकों की यह ड्यूटी समझ से परे हैं। सबकुछ जानने के बाद भी अब तक शिक्षकों को इस त्रासदी से मुक्त नहीं किया गया है।
जिले में यहां बनी है चेकपोस्ट
जिले में यह चेकपोस्ट जिले की सीमा पर बनी है। इसके लिए प्रशासन ने मप्र-महाराष्ट्र की बार्डर पाल, ऊन, लोनारा के पास मदरानिया, खंलटांका, बलवाड़ा, देशगांव आदि स्थान तय किए हैं। एक-एक पोस्ट पर तीस-तीस शिक्षकों की ड्यूटी है। इस लिहाज से दस पोस्ट पर करीब ३०० शिक्षक अब भी पहरेदारी कर रहे हैं।
फैक्ट फाइल
-10 चेकपोस्ट जिले में
-300 शिक्षकों की ड्यूटी
-30 शिक्षक एक पोस्ट पर
-01 अप्रैल से लगी है ड्यूटी
-03 शिफ्ट में लगाई ड्यूटी

वर्जन..
-कलेक्टर के आदेश पर ड्यूटी लगाई है। इस संबंध में एक बार उन्हीं से बात कर निर्णय लेंगे। वैसे चेकपोस्ट पर अब कोई नहीं जा रहा है। -गौरव बैनल, सीईओ, जिला पंचायत खरगोन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो