रात 12.30 बजे तक घात लगाकर बैठे अफसर
खनिज अधिकारी ने बताया शनिवार की रात करीब 12.30 बजे ही दल नदी क्षेत्र में पहुंचा और यहां घात लगाकर माफियाओं का इंतजार करता रहा। रात 1 बजे वेदा नदी पर अवैध उत्खनन की सूचना मिली। कुल 8 सदस्यों को दो दल में बांटकर नदी के दोनों छोर पर तैना किया गया। लगातार मोबाइल से संदेश दिए गए। रात करीब 2 बजे नदी में दूर हलचल सुनाई दी। अफसरों और माफियाओं के बीच भागमभाग शुरू हो गई।
खनिज अधिकारी ने बताया शनिवार की रात करीब 12.30 बजे ही दल नदी क्षेत्र में पहुंचा और यहां घात लगाकर माफियाओं का इंतजार करता रहा। रात 1 बजे वेदा नदी पर अवैध उत्खनन की सूचना मिली। कुल 8 सदस्यों को दो दल में बांटकर नदी के दोनों छोर पर तैना किया गया। लगातार मोबाइल से संदेश दिए गए। रात करीब 2 बजे नदी में दूर हलचल सुनाई दी। अफसरों और माफियाओं के बीच भागमभाग शुरू हो गई।
दोनों ओर से घेरा
खनिज अधिकारी वाला दल सिप्टान की ओर से नदी में बाइक उतारकर आगे बढ़ा। दल की भनक लगते ही माफिया भागने के लिए नदी के दूसरे छोर पर पहुंचे। यहां पहले से पटवारी वासुदेव वास्कले व उनका दल मौजूद था। दल ने उनका पीछा किया और 2 जेसीबी, 2 ट्रैक्टर पकड़ लिए। ड्रायवर मौका देखकर फरार हो गया। जेसीबी मालिक पीरू को पकड़ लिया है। जब्त वाहनोंं को रविवार सुबह 8 बजे गोगांवा थाने पर खड़ा किया है।
खनिज अधिकारी वाला दल सिप्टान की ओर से नदी में बाइक उतारकर आगे बढ़ा। दल की भनक लगते ही माफिया भागने के लिए नदी के दूसरे छोर पर पहुंचे। यहां पहले से पटवारी वासुदेव वास्कले व उनका दल मौजूद था। दल ने उनका पीछा किया और 2 जेसीबी, 2 ट्रैक्टर पकड़ लिए। ड्रायवर मौका देखकर फरार हो गया। जेसीबी मालिक पीरू को पकड़ लिया है। जब्त वाहनोंं को रविवार सुबह 8 बजे गोगांवा थाने पर खड़ा किया है।
दल में ये रहे शामिल
खनिज अधिकारी ने बताया कार्रवाई पटवारी वासुदेव वास्कले, होमगार्ड राकेश यादव, खनिज विभाग के राकेश कर्मा, ककडग़ांव के कोटवार कालू, रितिक, योगेश, सौरभ शामिल थे। मामले में विभाग ने केस दर्ज कर लिया है। अब यह प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश करेंगे।
खनिज अधिकारी ने बताया कार्रवाई पटवारी वासुदेव वास्कले, होमगार्ड राकेश यादव, खनिज विभाग के राकेश कर्मा, ककडग़ांव के कोटवार कालू, रितिक, योगेश, सौरभ शामिल थे। मामले में विभाग ने केस दर्ज कर लिया है। अब यह प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश करेंगे।