scriptगर्भ कल्याणक का विधि-विधान से हुआ पूजन, निकली घटयात्रा | The second day of the Panchakalyan Festival | Patrika News

गर्भ कल्याणक का विधि-विधान से हुआ पूजन, निकली घटयात्रा

locationखरगोनPublished: Jan 09, 2020 05:37:09 pm

Submitted by:

rohit bhawsar

पंचकल्याण महोत्सव का दूसरा दिन, बड़ी संया में जैन धर्मावलंबी पहुंचे धर्म लाभ लेने

गर्भ कल्याणक का विधि-विधान से हुआ पूजन, निकली घटयात्रा

शोरीपुर से निकली घट यात्रा

सनावद पंचकल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को आयोजन स्थल शोरीपुर नगरी में गर्भ कल्याणक पूजन विधि-विधान से संपन्न किया गया। पूजन विधान सौधर्म इंद्र-इंद्राणी, पात्र गणों, माताश्री-पिताश्री, महायज्ञ नायक-नायिका द्वारा संपन्न किया गया। प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी पं. जतीश शास्त्री ने इंद्रसभा, राजसभा एवं महाराजा समुद्रविजय द्वारा सोलह स्वप्नों के फलों का निरूपण पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। तत्पश्चात शोरीपुर से नवीन जिन मंदिर एमजी रोड स्थित नवीन जिन मंदिर तक विशाल श्रीघटयात्रा का आयोजन किया गया। घटयात्रा में सौधर्म इंद्र-इंद्राणी जिन मंदिर के छत्र, भामंडल, चंवर, शिखर कलश लेकर चल रहे थे। जिन मंदिर पहुंच कर सौधर्म इंद्र-इंद्राणी ने पूजन पूर्वक जिन मंदिर, वेदी, उपकरण आदि का शुद्धि कार्य संपन्न किया। इसके अलावा जिनवाणी मंदिर में 37 ग्रंथ एवं जिन मंदिर तथा स्वाध्याय भवन में जिनवाणी की विधि पूर्वक स्थापना की गई। श्रीमाता एवं अष्ट देवियों के बीच तत्वचर्चा तथा पाठशाला के बालक बालिकाओं द्वारा आध्यात्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आज ये कार्यक्रम होंगे
जन्मकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत तीसरे दिन इंद्र सभा, राजसभा, विशाल शोभायात्रा, 1008 कलशों से जन्माभिषेक, सौधर्म इंद्र द्वारा तांडव नृत्य, मैनपुरी के विश्व प्रसिद्ध रत्नों एवं मणियों से सुसज्जित 70 फीट ऊंचे पालने में बाल तीर्थंकर नेमिकुमार को झुलाने तथा राजाओं द्वारा भेंट आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो