बैरंग लौटे खरीदार
सोमवार को भी रोजाना की तरह लोग झोले लेकर सब्जी मंडी खरीदारी के लिए पहुंचे। लेकिन यहां पहले से हो रहे हंगामे के बाद व्यापारियों ने फल-सब्जी कुछ नहीं बेचा। इसके चलते रहवासियों को बगैर सब्जी फलों के बैरंग लौटना पड़ा। व्यापारियों ने खुली चेतावनी दी है कि जब तक समाधान नहीं होता, बैठक व्यवस्था ठीक से नहीं की जाती तब तक हड़ताल करेंगे।
सोमवार को भी रोजाना की तरह लोग झोले लेकर सब्जी मंडी खरीदारी के लिए पहुंचे। लेकिन यहां पहले से हो रहे हंगामे के बाद व्यापारियों ने फल-सब्जी कुछ नहीं बेचा। इसके चलते रहवासियों को बगैर सब्जी फलों के बैरंग लौटना पड़ा। व्यापारियों ने खुली चेतावनी दी है कि जब तक समाधान नहीं होता, बैठक व्यवस्था ठीक से नहीं की जाती तब तक हड़ताल करेंगे।
इसलिए एक्शन मोड में आया प्रशासन
आठ मई को नगरपालिका और सब्जी मंडी के बीच बाइक टकराने की बात पर विवाद इतना बड़ा कि मारपीट हो गई। एक पक्ष के दो युवा घायल हो गए। इसके बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने क्षेत्र का दौरा किया। एक्सीडेंट का कारण बेतरतीब ट्रेफिक व्यवस्था को बताया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि नगरपालिका और एसबीआई बैंक के सामने लगने वाले फल-सब्जी ठेला संचालकों को मंडी के अंदर शिफ्ट किया जाएगा। सोमवार को इसी कड़़ी में नया सिस्टम लागू किया गया है।
आठ मई को नगरपालिका और सब्जी मंडी के बीच बाइक टकराने की बात पर विवाद इतना बड़ा कि मारपीट हो गई। एक पक्ष के दो युवा घायल हो गए। इसके बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने क्षेत्र का दौरा किया। एक्सीडेंट का कारण बेतरतीब ट्रेफिक व्यवस्था को बताया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि नगरपालिका और एसबीआई बैंक के सामने लगने वाले फल-सब्जी ठेला संचालकों को मंडी के अंदर शिफ्ट किया जाएगा। सोमवार को इसी कड़़ी में नया सिस्टम लागू किया गया है।
यहां की भी सुधरेगी व्यवस्थाएं
अफसरों ने बताया यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महात्मा गांधी मार्ग, पोस्ट ऑफिस चौराहा, सराफा बाजार, किला गेट, राधावल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, बावड़ी बस स्टैंड, औरंगपुरा क्षेत्र की व्यवस्थाएं भी सुधारी जाएगी। अभी यहां पार्किंग बेढंगी है। आवाजाही में खासी परेशानियां होती है।
अफसरों ने बताया यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महात्मा गांधी मार्ग, पोस्ट ऑफिस चौराहा, सराफा बाजार, किला गेट, राधावल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, बावड़ी बस स्टैंड, औरंगपुरा क्षेत्र की व्यवस्थाएं भी सुधारी जाएगी। अभी यहां पार्किंग बेढंगी है। आवाजाही में खासी परेशानियां होती है।