जिला प्रशासन ने शनिवार को ही दो व तीन मई को शहर में संपूर्ण कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया था। रविवार को कहानी उस समय फंस गई जब यह पता चला कि ईद सोमवार को नहीं है। इसके बाद अफसर रात 10 बजे तक ईद के चांद का इंतजार करते रहे। इसके बाद निर्णय लिया गया कि सोमवार को ईद नहीं है, इसलिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बाजार खुलने का एलान कर दिया और आज बाजार 9 घंटे खोला गया।
हालांकि गर्मी में 44 डिग्री तापमान के बीच ढील के चलते खरीदार भी बाजार पहुंचे। लोगों ने किराना सामान सहित खाद्यान्न की खरीदारी की। जिन परिवारों में विवाह है उन्होंने कपड़ा, सराफा व बर्तनों की खरीदी की। खरगोन एएसपी से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच कर्फ्यू में ढील दी गई है। सोमवर को सभी धार्मिक स्थल बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है और सभी इनपुट का ध्यान रखा जा रहा है।
एसपी रोहित केशरवानी के अनुसार, त्यौहारों के चलते खरगोन में विभिन्न बलों के करीब 1300 जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रखने में जुटेंगे। अश्व दस्ते के साथ ही पुलिस के जवान पैदल मार्च कर जिले के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरे की मदद से भी एक एक स्थान पर नजर रखी जा रही है।