script

किसानों को दे रहे उत्सव में आने का न्योता

locationखरगोनPublished: Feb 28, 2020 08:24:51 pm

Submitted by:

rohit bhawsar

दो दिनी चिली फेस्टिवल की शुरुआत 29 फरवरी से, कसरावद में होगा आयोजन

किसानों को दे रहे उत्सव में आने का न्योता

कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां की जा रही है

कसरावद आगामी 29 फरवरी व 1 मार्च को कसरावद की कृषि उपज मंडी परिसर में चिली फेस्टिवल होगा। उत्सव में किसान अधिक संख्या में आए इसके लिए गांव-गांव जाकर न्योता दिया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा- यह आयोजन मिर्ची की खेती को बढ़ावा देने वाला है, चंूकि हमारे जिले में इस खेती को उन्नत बनाने की संभावनाएं ज्यादा है। इसलिए आप उत्सव में आए और यहां वैज्ञानिकों, एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मिर्ची के खेती करें। चिली महोत्सव को लेकर उधर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही है। इसके लिए उद्यानिकी संचालनालय उप संचालक डॉ. विजय अग्रवाल को राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने जिला स्तर पर अफसर-कर्मचारियों को भी जबवादारी सौंपी है। जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एवं खरगोन एसडीएम अभिषेक गेहलोत, कसरावद एसडीएम नेहा शिवहरे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मंडलेश्वर एसडीओपी मानसिंह ठाकुर को कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम तैयार कराने का जिम्मा सौंपा है। साथ ही सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की बागडोर भी उन्हीं के हाथों में होगी। जिला पंचायत के तकनीकी सहायक नीरज अमझरे को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा अन्य 25 अधिकारी व कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है।
कसरावद में तैयारियां पूरी
कार्यक्रम स्थल पर डोम वाले पंडाल, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं। आने वाले किसानों की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल का नक्शा भी जारी किया है। ताकि किसानों को वहां आकर परेशान न होना पड़े।

ट्रेंडिंग वीडियो