खरगोन

किसानों के अरमानों पर गिरे ‘ओलेÓ, आफत की बारिश में फसलें हुई बर्बाद

जिलेभर में कई स्थानों पर हवा-आंधी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि, किसानों में छाई मायूसी, खेतों में खड़ी व कटी फसलों को हुआ नुकसान

खरगोनFeb 18, 2021 / 09:20 pm

हेमंत जाट

भगवानपुरा क्षेत्र के पहाड़ी गांव आमल्यापानी में ओले गिरने से जमीन पर सफेद चादर बिछ गई

खरगोन.
प्रकृति के आगे बार फिर अन्नदाता की हार हुई। जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया। गुरुवार को जिले के कई क्षेत्रों में हवा-आंधी के साथ तेज बारिश और ओले गिरे। यह ओले किसानों के अरमानों पर मुसीबत बनकर गिरे। खरगोन सहित लगभग हर तहसील में बारिश और ओलावृष्टि हुई। शहर में शाम छह बजे गरज चमक के साथ बारिश हुई। इस दौरान बिजली का आना-जाना जारी रहा। आसपास के ग्राम घोटया, सुरपाला, गंधावड़, इच्छापुर, उबदी, अघावण, अकावल्या और नंदगांव में काफी नुकसान हुआ है।
सतपुड़ा अंचल में सफेद बर्फ की चादर जमीं
सतपुड़ा अंचल के अंतर्गत आने वाले गांवों में गुरुवार को बेमौसम बारिश ने तबाही मचाई। यहां चने के आकार के ओले गिरे। देखते-देखते पहाड़ों पर बर्फ की परत जम गई। अमल्यापानी में बारिश के साथ ओले गिरे है यहां पर कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला है । आफत की बारिश से गेंहू चने की फसलों को नुकसान हुआ है। क्षेत्र के बागदरा, पिपलझोपा, सिरवेल, काबरी धूलकोट, जलालाबाद, गोपालपुरा, देजला देवाड़ा, थरड़ पूरा आदि स्थानों पर तेज हवा अंधी बारिश के साथ ओले गिरे। मावठे के कारण फसलों को नुकसान हुआ है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.