भगवानपुरा विकासखंड के अंतर्गत भुलवानिया ग्राम पंचायत से लगे ग्राम माल फाल्या में हर साल लोगों को गर्मी में पेयजल समस्या से जूझना पड़ता है। गांव सेंधवा तहसील बड़वानी में आता है। वर्तमान में भीषण जलसंकट के कारण 267 परिवार इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण गिरधान सोलंकी ,पठान सोलंकी, सयाराम गंगाराम एवं जागृत आदिवासी दलित संगठन के शिवराम ने बताया कि गर्मी के दिनों में यहां पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए नाले में झिरा बनाकर पानी ला रहे हैं साथ ही झिरे का मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं।
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने उठाई ऐसी मांग मच सकता है बवाल, जानिए पूरा मामला
सुबह 5 बजे से शुरू होती है कसरत
समदरबाईं और रुनियाबाई ने बताया कि पानी लाने के लिए सुबह 5 उठकर झिरे पर जाना पड़ता है। दो झिरे बनाए हैं जिसमें से पानी भरकर ले जाते हैं। महिलाओं ने बताया कि जिसके पास बैलगाड़ी है वह उससे पानी लाता है वही अधिकतर महिलाएं, युवतियां व बच्चे पानी के बर्तन सिर पर रखकर तीन किमी दूर घाट चढ़कर पानी लाते हैं ।
दादी के साथ रिजल्ट लेने जा रही थी 9वीं की छात्रा, पीछे से आ गई 'मौत'
बताई थी परेशानी,नहीं हुआ समाधान
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल 1 सितंबर 2021 को सेंधवा के क्षेत्रीय विधायक ग्यारसीलाल रावत गांव आए थे, तब उन्हें जलसंकट की समस्या से अवगत कराया था। तब विधायक रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया था। लेकिन आज तक निराकरण नहीं हो पाया है। इसके बाद विधायक देखने भी नहीं आए।