7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 मई को करो मतदान, 73 होटल, रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का उठाओ लुफ्त, पाओ 10 प्रतिशत डिस्काउंट

मतदाता जागरूकता के लिए हो रहे नवाचार, मकसद इतना ही कि बढ़े मतदान प्रतिशत

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

May 11, 2024

मतदाता जागरूकता के लिए हो रहे नवाचार

खरगोन.
आम के आम और गुठलियों के दाम। यह कहावत इन दिनों मतदाता जागरूकता अभियान पर सटिक बैठती है। दरअसल मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए मतदाता जागरूकता के लिए नीत-नए नवाचार किए जा रहे हैं। खरगोन जिले में वोटरों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए ऐसी ही एक अनोखी पहल की गई है। स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिपं सीईओ आकाश सिंह ने बताया जो व्यक्ति 13 मई को मतदान करेगा उसे जिले की 73 होटल रेस्टॉरेंट एवं मिठाई प्रतिष्ठानों पर खरीदारी के बाद 10 प्रतिशत डिस्कांउट मिलेगा। यह छूट मतदाताओं को मतदान के दिन से तीन दिन यानी 13, 14 15 मई तक मिलेगी। बस संबंधित तो इन प्रतिष्ठानों पर जाकर अंगुली पर लगी मतदान की अमिट स्याही दिखाना है। यानी अब मतदान कर सशक्त सरकार तो चुनेंगे ही साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त भी उठा सकेंगे।

कहां किस प्रतिष्ठान पर मिलेगी छूट

नगरीय क्षेत्र खरगोन : नक्षत्र होटल एंड रिसोर्ट, अग्रवाल होटल, कस्तुरी होटल, होटल शक्ति एवेन्यू, कृष्णा होटल एंड रिसोर्ट, गोपाल होटल, होटल न्यू सुन्दर, श्री प्रभुकृपा होटल, ओम शिवम्, नटराज, गुरुकृपा रेस्टॉरेंट, नटराज नाश्ता पॉइंट, लजीज होटल, गुप्ता कचोरी, कल्लू पेठे वाला, वल्लभ स्विट्स, रुपश्री स्विट्स, जोधपुर स्विट्स, मिठास स्विट्स, लक्ष्मी एव्हरफ्रेश, अम्बिका स्विट्स।
कसरावद : अमरदीप होटल, पेटपूजा, सागर होटल, आम्रपाली स्विट्स, महावीर होटल, चार्ली स्विट्स, भगवती स्विट्स, मयूर स्विट्स।
बड़वाह : मनभावन होटल, खंडेलवाल स्विट्स, मधुबन स्विट्स, मोदरी स्विट्स, किरणश्री भोजनालय।
सनावद : मां शारदा होटल, गोकुल होटल, दरियाव भाई होटल, बालाजी कचोरी, गोपाल स्विट्स, बाबा रेस्टॉरेंट।
मंडलेश्वर : मां अन्नपूर्णा स्विट्स, मां नर्मदा रेस्टॉरेंट, सिद्धी विनायक स्विट्स एंड दूध डेयरी।
महेश्वर : रियल पैलेस, वैष्णवी स्विट्स, राजराजेश्वर स्विट्स, सियाराम स्विट्स, श्री बालाजी राजस्थान स्विट्स एंड नमकीन, राजभोग होटल, गुरुकृपा होटल।
सेगांव : शुभम रेस्टॉरेंट, मां अम्बिका रेस्टॉरेंट, सांवरिया स्विट्स, कंचनश्री स्विट्स, श्री भीलटदेव स्विट्स, भगवती रेस्टॉरेंट, यादवश्री ढाबा, जायसवाल ढाबा, रणजीत ढाबा।
भीकनगांव : बोरगांव नमकीन एवं स्विट्स, मां होटल, अभिषेक होटल, राम भरोसे होटल, चेतना जैन ढाबा, नरेन्द्र होटल, जैन भोजनालय।
बिस्टान : राजस्थान स्विट्स, महांकाल रेस्टॉरेंट, शेरे पंजाब ढाबा, नायक ढाबा।
करही : छायां रेस्टॉरेंट, शिवम उपहार गृह, कृपाली रेस्टासरेंट।

जिले में 14.53 मतदाता

जिले में लगभग 14.53 लाख मतदाता है। चयनित प्रतिष्ठान पर मतदाता द्वारा मतदान की स्याही लगी उॅगली दिखाने पर खाद्य सामग्री पर छूट ले सकता है। उपभोक्ता को दिनांक 13ए 14 एवं 15 मई 3 दिन तक 10 प्रतिशत डिस्कॉउंट दिया जायेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या ने बताया जिला प्रशासन की मंशा से जिले में स्थित खाद्य सामग्री विकेता प्रतिष्ठानों को अवगत कराया गया। जिस पर 73 प्रतिष्ठानों के संचालकों ने सहमति दी है।