तालाब में खुदवाया बोरिंग, 883 फीट पर पानी ग्रामीणों की बातों में इसलिए भी सच्चाई झलकती है यहां बारिश के अभाव में भूमिगत जलस्तर नीचे चला गया है। पीएचई ने तीन जगह बोरिंग खुदवाए। इसमें एक बोरिंग जल ज्योति तालाब के अंदर खुदवाया। इसमें 883 फीट पर पानी निकला।
पानी नहीं है, जैसे अमृत बट रहा गांव में पानी को लेकर ऐसी मारामारी है कि यहां टैंकर पहुंचने पर लोगों की भीड़ टूट पड़ती है। जैसे पानी नहीं बल्कि अमृत बट रहा है। आसपास के कई गांवोंंं में यही समस्या है। ग्रामीणों ने जामला के पास से इंदिरा सागर परियोजना की मुख्य नहर जा रही है। यह गांव से सात किमी दूर है। नहर से पाइप लाइन डालकर पानी लाया जाए, तो जलसंकट की समस्या से मुक्ति मिल सकती है।