scriptPatrika Breaking …हवा आंधी के साथ ओले गिरे, खेतों में मची गई तबाही | Water falls news ni khargone | Patrika News

Patrika Breaking …हवा आंधी के साथ ओले गिरे, खेतों में मची गई तबाही

locationखरगोनPublished: Feb 16, 2021 06:20:32 pm

किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, खेतों में जमीन पर लेट गई गेहूं की फसल

Water falls news ni khargone

काटकूट व बलवाड़ा क्षेत्र में हवा-आंधी के साथ ओले गिरे

खरगोन.
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात से मंगलवार को मौसम ने करवट ली और आसमान से आसमान से आफत की बारिश हुई। खरगोन जिले की बड़वाह तहसील के अंतर्गत काटकूट व बलवाड़ा क्षेत्र में हवा-आंधी के साथ ओले गिरे। इससे किसानों खेतों में बर्बादी का मंजर दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर किसानों की आंखे भरी आई। बेमौसम बारिश के कारण किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया।
जानकारी के अनुसार काटकूट और बलवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर साढ़े 4 से 5 बजे मौसम ने अचानक मिजाज बदला। आसमान में बादलों का जमघट लग गया। फिर तेज हवा-आंधी के साथ बारिश शुरु हुई। कुछ देर बाद ओले भी गिरने लगे। ग्रामीणों के मुताबिक चने से भी बड़े आकार के ओले गिरे। इससे अफरा-तफरी मच गई।
खेतों में आड़ी पड़ी फसल, सदमें मेंं किसान
हवा-आंधी के साथ ओले गिरने का सिलसिला महज 10 मिनट ही चला। लेकिन इस दौरान आंधी ने खेतों में जमकर तबाही मचाई। किसानों के खेतों में पककर तैयार हो चुकी गेहंू की फसल आड़ी हो गई। बर्बादी का मंजर देख किसानों में मायूसी छा गई और वह सदमे में है।
जंगल में कई पेड़ उखड़े
आंधी के कारण जंगल में कई पेड़ उखड़ गए। कुछ रोड पर जा गिरे। इस दौरान बिजली भी गुल हो गई। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो