एसपी ने बताए भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय
एसपी धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी (ग्रामीण) जितेन्द्र सिंह पंवार व एएसपी शहर मनीष खत्री के नेतृत्व में भीकनगांव एवं खरगोन डिवीजन के पुलिस बल का अभ्यास कराया गया। बॉडीगॉर्ड, हेलमेट, एलबोगॉर्ड, शील्ड, केन, लाठी, टियर.स्मोक गैस, रायफल आदि का प्रयोग कानून एवं व्यवस्था को संभालने के लिए किस प्रकार किया जाता है, उसके बारे में समझाया गया।
एसपी धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी (ग्रामीण) जितेन्द्र सिंह पंवार व एएसपी शहर मनीष खत्री के नेतृत्व में भीकनगांव एवं खरगोन डिवीजन के पुलिस बल का अभ्यास कराया गया। बॉडीगॉर्ड, हेलमेट, एलबोगॉर्ड, शील्ड, केन, लाठी, टियर.स्मोक गैस, रायफल आदि का प्रयोग कानून एवं व्यवस्था को संभालने के लिए किस प्रकार किया जाता है, उसके बारे में समझाया गया।
जिसने देखे दृश्य रह गए हतप्रभ
अप्रैल में हिंसा का दंश झेल चुके शहरवासियों ने पुलिस की चौकसी देखी तो वह भी हतप्रभ रहे गए। पूछताछ की तो ड्रील अभ्यास के बारे में बताया। ड्रील के दौरान जवानों के हाथों में बैनर-पोस्टर भी नजर आए। इस पर लिखा था यह मजमा गैर कानूनी करार दिया जाता है। आप लोग तितर-बितर हो जाएं, वरना कारगर गोली चलाई जाएगी।
अप्रैल में हिंसा का दंश झेल चुके शहरवासियों ने पुलिस की चौकसी देखी तो वह भी हतप्रभ रहे गए। पूछताछ की तो ड्रील अभ्यास के बारे में बताया। ड्रील के दौरान जवानों के हाथों में बैनर-पोस्टर भी नजर आए। इस पर लिखा था यह मजमा गैर कानूनी करार दिया जाता है। आप लोग तितर-बितर हो जाएं, वरना कारगर गोली चलाई जाएगी।
यह रहे मौजूद
बलवा ड्रील अभ्यास में भीकनगांव एसडीओपी संजू चौहान, खरगोन एसडीओपी रोहित अलावा, डीएसपी अंजलि रघुवंशी, राकेश आर्य, वर्षा सोलंकी, रक्षित निरीक्षक रेखा रावत सहित खरगोन भीकनगांव, बेडिय़ा, बरुड़, ऊन टीआई सहित पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय का स्टाफ मौजूद था।
बलवा ड्रील अभ्यास में भीकनगांव एसडीओपी संजू चौहान, खरगोन एसडीओपी रोहित अलावा, डीएसपी अंजलि रघुवंशी, राकेश आर्य, वर्षा सोलंकी, रक्षित निरीक्षक रेखा रावत सहित खरगोन भीकनगांव, बेडिय़ा, बरुड़, ऊन टीआई सहित पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय का स्टाफ मौजूद था।