scriptनगर व ग्राम सरकार बनाने में महिला वोटर रहेगी बड़ा फैक्टर | Women voters will be a big factor | Patrika News

नगर व ग्राम सरकार बनाने में महिला वोटर रहेगी बड़ा फैक्टर

locationखरगोनPublished: May 18, 2022 04:09:01 pm

Submitted by:

Gopal Joshi

– 9 नगर परिषद में अबकि बार 67782 पुरुष व 68241 महिलाएं करेगी वोटिंग, ग्रामीण इलाकों में पुरुष वोटर 590848 व महिला वोटरों की संख्या 579232

nagaur

voters

खरगोन.
आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में ताज किसके सिर होगा यह तय करने में महिला वोटरों की भूमिका अहम होगी। आंकड़ों के मुताबिक नगरीय क्षेत्र में अबकि बार कुल 67782 पुरुष वोटर जबकि 68241 महिला वोटर है। इसी तरह ग्रामीण इलकों में पुरुष वोटरों की संख्या 590848 व महिला वोटर 579232 है। चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। न्यायालीय प्रक्रिया के बाद दो सप्ताह में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने के आदेश हैं। प्रशासन द्वारा नगर पालिका व जनपदवार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम तुलनात्मक परीक्षण कर लिया गया है।
खरगोन का डाटा तैयार नहीं
प्रशासन ने चुनावी सरगर्मी को देखते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम तुलनात्मक परीक्षण कर लिया है। लेकिन यह काम खरगोन नगरपालिका में नहीं हो पाया। अप्रैल में पूरा माह कफ्र्यू की भेंट चढ़ गया। इसके चलते काम में देरी हुई है। खरगोन नगरपालिका के आंकड़े आने के बाद कुल के नगरीय क्षेत्रों में होने वाली वोटिंग के महिला-पुरुष आंकड़ों में फेरबदल होगा।
नगरपालिका वार ऐसी हैं वोटरों की संख्या
नगर पालिका का नाम पुरुष महिला
बड़वाह 10720 10861
खरगोन 0 0
सनावद 15949 15941
भीकनगांव 6423 6505
करही पाडल्याखुर्द 4241 4329
कसरावद 8592 8732
महेश्वर 9825 9814
मंडलेश्वर 4708 4821
बिस्टान 7324 7238
कुल योग 67782 68241
जनपद वार ऐसी हैं वोटरों की संख्या
जनपद पुरुष महिला
बड्वाह 111633 106937
भगवानपुरा 67007 67627
भीकनगांव 68310 66330
गोगांवा 42893 42012
झिरन्या 70750 70461
कसरावद 84126 81633
खरगोन 44111 42237
महेश्वर 70872 70598
सेगांवा 31146 31397
कुल योग 590848 579232
जल उपभोक्ता चुनाव : 24 मई तक जमा होंगे नाम निर्देशन पत्र
खरगोन. मप्र सिंचाई प्रबंधन में किसानों की भागीदारी अधिनियम 1999 के अधीन रिक्त टीसी सदस्यों, अध्यक्षों पर चुनाव की संसोधित अधिसूचना जारी की है। इसे लेकर प्रशासन ने प्रारूप 1 जारी किया। इसके अनुसार 17 मई से 24 मई तक नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। 23 मई को एक से अधिक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में भू.धारक होने पर एक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भू.धारक द्वारा घोषणा 26 मई को नाम निर्देशन पत्रों की जांच एवं विधिमान्यता नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची व 30 मई तक अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तारीख तय की है। 2 जून को चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और निर्विरोध निर्वाचन परिणामों की घोषणा होगी। 14 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगणना होगी। 17 जून को परिणाम घोषित होंगे। 20 जून को अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची एवं सूचना प्रदर्शन होगा। 23 जून को नाम निर्देशन पत्र लेंगे। इसी दिन जांच व आवेदन वापसी की प्रक्रिया होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो