शाम को हुई महाआरती, निकली शोभायात्रा
महोत्सव के प्रचार मंत्री आयुष जैन, प्रसंग जैन ने बताया शाम को महाआरती के पुण्यार्जक परिवार शिल्की, प्रियंका सरस जैन पीपलगोन, आयुष जैन, मयूरी अंशुल, सीमा-प्रदीप जैन लोहारी रहे। सभी धर्मावलंबियों ने शोभायात्रा निकाली। रात्रि में कसरावद एवं बालसमुद समाज की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंगलाचरण प्रतिज्ञा, अवनी, गर्वी, प्रज्ञा जैन एवं संजना जैन द्वारा किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाज के डॉ. गंभीर जैन, रवि जैन सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर बालसमुद समाज के धर्मेंद्र, चंद्रशेखर, सचिन, अविनाश, जिनेन्द्र, दिलीप, रितेश, पंकज, शैलेश, नवीन, वैभव, सारिका, ममता, सहज, आकांक्षा, दीपिशा, प्रिशेल, प्रथम, रानी, पदमा आदि सभी समाजजन उपस्थित थे।
महोत्सव के प्रचार मंत्री आयुष जैन, प्रसंग जैन ने बताया शाम को महाआरती के पुण्यार्जक परिवार शिल्की, प्रियंका सरस जैन पीपलगोन, आयुष जैन, मयूरी अंशुल, सीमा-प्रदीप जैन लोहारी रहे। सभी धर्मावलंबियों ने शोभायात्रा निकाली। रात्रि में कसरावद एवं बालसमुद समाज की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंगलाचरण प्रतिज्ञा, अवनी, गर्वी, प्रज्ञा जैन एवं संजना जैन द्वारा किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाज के डॉ. गंभीर जैन, रवि जैन सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर बालसमुद समाज के धर्मेंद्र, चंद्रशेखर, सचिन, अविनाश, जिनेन्द्र, दिलीप, रितेश, पंकज, शैलेश, नवीन, वैभव, सारिका, ममता, सहज, आकांक्षा, दीपिशा, प्रिशेल, प्रथम, रानी, पदमा आदि सभी समाजजन उपस्थित थे।