युवक को पकड़ा, पहुंचाया जेल
इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि सीसीटीवी कैमरा में चोरी करने वाले व्यक्ति का हुलिया एकलधारिया के धर्मेन्द्र अर्जुन पटेल से मिलता है। पुलिस ने धर्मेन्द्र को घर से दबौचा। पूछताछ में उसने चोरी कबूली। इसके अलावा एक माह पूर्व भी उसने मंदिर से 400 रुपए व पूजन सामग्री चुराई थी। पुलिस ने चोरी की दान राशि व चांदी की कटोरी युवक से बरामद की है।
इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि सीसीटीवी कैमरा में चोरी करने वाले व्यक्ति का हुलिया एकलधारिया के धर्मेन्द्र अर्जुन पटेल से मिलता है। पुलिस ने धर्मेन्द्र को घर से दबौचा। पूछताछ में उसने चोरी कबूली। इसके अलावा एक माह पूर्व भी उसने मंदिर से 400 रुपए व पूजन सामग्री चुराई थी। पुलिस ने चोरी की दान राशि व चांदी की कटोरी युवक से बरामद की है।