जयपुरPublished: Feb 15, 2019 04:13:55 pm
Ramesh Singh
बच्चों के कूल्हे में रैशेज (चकत्ते) पडऩा आम समस्या है। यह स्किन एलर्जी व बैक्टीरियल इन्फेक्शन से होता है। इसे डर्मेटाइटिस कहते हैं।
छोटे बच्चों में रैशेज होना एक प्रकार का संक्रमण है। बच्चों के कूल्हे में रैशेज (चकत्ते) आ जाते हैं।बच्चों की त्वचा ज्यादा नाजुक और संवेदनशील होती है। बच्चे के पेशाब या मल त्याग के बाद अच्छी तरह से नमी को नहीं सुखाने की वजह से भी ऐसा होता है। रैशेज हों तो शिशु चिकित्सक को दिखाएं।