script10 मिनट बारिश में भीगा किशनगढ़ | 10 minutes rain in Kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

10 मिनट बारिश में भीगा किशनगढ़

गर्मी और उमस से मिली राहत

किशनगढ़Jul 05, 2019 / 11:07 am

kali charan

10 minutes rain in Kishangarh

10 मिनट बारिश में भीगा किशनगढ़

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़. दिनभर गर्मी और उमस से हाल बेहाल लोगों को गुरुवार देर शाम को बारिश ने राहत दी। मात्र 10 मिनट की तेज बारिश से किशनगढ़ की सड़कें तर ब तर हो गई और मुख्य मार्गों की प्रतिष्ठानों की छतों से पंडालों से पानी बहने लगा। 10 मिनट की अच्छी बारिश से लोगों को खासी राहत मिली और लोगों को मानसून में अच्छी बारिश होने की भी उम्मीद बनी।
सुबह से ही उमस और गर्मी का मौसम रहा। मौसम में घुटन जैसा महसूस किया गया। लोग उमस के कारण पसीने से भी खासे परेशान रहे। उमस और गर्मी से हर कोई व्यक्ति परेशान और पसीने से भीगा नजर आया तो पसीने से भीगे चेरहे पौछते दिखाई दिए। उमस से परेशान लोग खासे बेबस नजर आए। आखिरकार शाम ढलते ही काले बादल छा गए और लोग अच्छी बारिश को लेकर बतियाते दिखाई देने लगे। शाम को बादल छाने से मौसम में ठंडक हो गई और धीरे धीरे घने बादल छा गए। शाम करीब 4.50 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। नगर के मदनगंज और मार्बल एरिया में तेज बारिश शुरू हुई और करीब 10 मिनट तक तेज बारिश हुई। अच्छी बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा और छतों के पाइपों से भी पानी बहा। जबकि नया शहर एवं पुराना शहर में मामूली बूंदाबांदी हुई। इसके बाद मौसम में ठंडक हो गई और लोगों को उमस से राहत मिली।

Home / Kishangarh / 10 मिनट बारिश में भीगा किशनगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो