scriptकिशनगढ़ में 16 वाहनों के काटे चालान | 16 vehicles inked challan in Kishangarh | Patrika News

किशनगढ़ में 16 वाहनों के काटे चालान

locationकिशनगढ़Published: Jun 26, 2019 12:25:07 pm

Submitted by:

kali charan

सफेद लाइन के बाहर से क्रेन से उठाए दुपहिया वाहन

16 vehicles inked challan

किशनगढ़ में 16 वाहनों के काटे चालान

मदनगंज-किशनगढ़. यातायात पुलिस ने मंगलवार को सफेद लाइन के बाहर खड़े 16 वाहनों के चालान काटे। फिलहाल ट्रेफिक पुलिस की ओर से बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
ट्रेफिक पुलिस के दीवान राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सफेद लाइन के बाहर खड़े वाहनों के चालान काटने की कार्रवाई नियमित की जा रही है और मंगलवार को सुबह से देर शाम तक मुय मार्गों पर सफेद लाइन के बाहर खड़े 16 वाहनों के चालान किए और के्रन की सहायता से उठाए भी। दीवान चौधरी ने बताया कि राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय के बाहर खड़े, मुय चौराहे पर रेलवे स्टेशन रोड की तरफ और डाक बंगले के सामने सड़क पर सफेद लाइन के बाहर खड़े वाहनों के चालान किए गए। वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद ने पुराने बस स्टैंड से पुरानी मिल तक जितने भी हाथ फल सब्जी ठेले वालों के लिए सुमेर सिटी से लेकर पुरानी मिल तक दोनों तरफ फुटपाथों पर जगह आवंटन के लिए लॉटरी निकाली गई। सभापति सीताराम साहू और आयुक्त विकास कुमावत की मौजूदगी में नगर परिषद में वेंडर जोन के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी से 55 जनों को जगह आवंटित की गई। इन्हें अपनी आवंटित जगह पर जाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। सोमवार को वेंड्र्स की सं?या कम रहने के कारण लॉटरी रद्द कर दी गई थी जो कि अब मंगलवार को निकाली गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो