किशनगढ़

2489 छात्र-छात्राओं को मिला कॉलेज में दाखिला

प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण में राजकीय विद्यालयों में प्रवेश जारी

किशनगढ़Jul 18, 2019 / 12:14 pm

kali charan

2489 छात्र-छात्राओं को मिला कॉलेज में दाखिला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़. राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण में अभी तक 2489 छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो चुका है। यह प्रवेशोत्सव अब 21 जुलाई तक बढ़ाया जा चुका है। प्रवेशोत्सव के जारी रहने से अब अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का प्रवेश करवाया जा सकेगा।
राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण में बुधवार तक 2489 छात्र-छात्राओं का प्रवेश करवाया जा चुका है। राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 749 छात्र-छात्र छात्राओं का प्रवेश हो चुका है। वहीं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 1740 छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो चुका है। शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेशोत्सव की प्रक्रिया 21 जुलाई कर दी गई है। यह तिथि और आगे बढ़ाई जा सकती है।
भौतिक सुविधाओं की कमी
राज्य सरकार की ओर से प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रवेश बढ़ाने पर तो जोर दिया जा रहा है लेकिन कई राजकीय विद्यालयों में जगह की कमी हो गई है। विद्यालयों में बालक-बालिकाओं को बैठाने की जगह ही नहीं है। इसको देखते हुए विद्यालयों में भौतिक सुविधाएं बढ़ाने और आधारभूत ढांचे के निर्माण की आवश्यकता है।

Home / Kishangarh / 2489 छात्र-छात्राओं को मिला कॉलेज में दाखिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.