script

4 दिन बाद आता पानी, फिर भी तुर्र-तुर्र

locationकिशनगढ़Published: May 30, 2019 12:18:28 pm

Submitted by:

kali charan

मेहनत नगर के बाशिंदे पेयजल समस्या से परेशान

After 4 days water comes, but still

4 दिन बाद आता पानी, फिर भी तुर्र-तुर्र

मदनगंज-किशनगढ़. एक तो जेष्ठ माह की चिलचिलाती धूप और दूसरी तरफ चार दिन के अंतराल में पेयजल आपूर्ति और वो भी पर्याप्त नहीं। मेहनत नगर के बाशिंदे इन दिनों पानी की समस्या से खासे परेशान है। बीसलपुर की सप्लाई से पर्याप्त पानी नहीं मिलने से कभी हैंडपप पर तो कभी टैंकरों से आपूर्ति पूरी करनी पड़ रही है।
शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद मेहनत नगर क्षेत्र के बाशिंदे पानी की समस्या से जूझ रहे है। कहने को तो अभी हाल ही के दिनों में नई स्टील पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई और बीसलपुर पानी से आपूर्ति भी शुरू कर दी गई। लेकिन प्रेशर की कमी के कारण क्षेत्रीय लोग जरुरत योग्य पानी भी भर नहीं पा रहे है। जलदाय विभाग की ओर से 4 दिनों के अंतराल में पेयजल आपूर्ति की जाती है, लेकिन क्षेत्रीय लोगों की कम प्रेशर समस्या बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि 4 दिन के अंतराल में पानी तो आता है, लेकिन मात्र आधा घंटे ही सप्लाई दी जाती है और प्रेशर की कमी के कारण नलों से काफी कम पानी आता है। एक बर्तन भरने के लिए भी इंतजार करना पड़ता है और मजबूरन घरों के बाहर बर्तन लाकर पानी भरना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लोगों की पानी की समस्या को देखते हुए यहां पर एक दो हैंडपप खोद दिए जाए तो पानी की समस्या से काफी कुछ राहत मिले।
समस्या बनी मजबूरी
पानी की समस्या और कम प्रेशर अब स्थाई हो गई है। पानी की समस्या से क्षेत्रीय लोगों खासे मजबूर से हो गए है।
-सपतदेवी।
कहीं नहीं पहुंचता पानी
मेहनत नगर क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में तो नलों में पानी ही नहीं पहुंचता है। गर्मी के इन दिनों में लोग काफी परेशान है।
-लक्ष्मीदेवी।

ट्रेंडिंग वीडियो