किशनगढ़

खसरा बन रहा देश में काल

खसरे से हर वर्ष 50 हजार बच्चों की होती है मौतकिशनगढ़ ब्लॉक में खसरा-रूबेला अभियान 22 जुलाई सेखसरा-रूबेला की रोकथाम एवं जागरुकता के संबंध में बैठक आयोजित

किशनगढ़Jun 11, 2019 / 12:18 pm

kali charan

खसरा बन रहा देश में काल

मदनगंज-किशनगढ़. उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में सोमवार को उपखण्ड अधिकारी श्यामा राठौड़ की अध्यक्षता में खसरा- रूबेला की रोकथाम एवं जागरुकता के संबंध में बैठ आयोजित की गई। बैठक में बताया कि खसरा एक जानलेवा और संक्रामक रोग है जो वारयर से फैलता है। बच्चों में असमय मृत्यु या विकलांगता का एक मु?य कारण है। देश में खसरा रोग के कारण प्रतिवर्ष लगभग 50 हजार बच्चों की मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं ेंरूबेला रोग होने से जन्मजात रूबेला सिन्ड्रोम हो सकता है, जो गर्भ में पल रहे भ्रूण व नवजात शिशु के लिए बेहद गंभीर हो सकता है। इससे गर्भपात समय से पूर्व प्रसव या मृत प्रसव की संभावनाएं बढ़ जाती है। दीर्घकालीन जन्मजात विसंगतियां भी हो जाती है। इससे आंक में कान में बहरापन तथा मस्तिष्क प्रभावत हो सकते है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से खसरा-रूबेला अभियान अभियान ब्लॉक किशनगढ़ में प्रारंभ होना है। इस अभियान में समस्त 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चे टीकाकृत होने है, ताकि खसरा को निकाला जा सके एवं रूबले का नियंत्रण किया जा सके। यह अभियान पहले दो से तीन सप्ताह स्कूलों में, चौथा व पांचवा सप्ताह गांवों में, शहरी क्षेत्रों में आउटरीच सत्रों और ओबाइल टीम द्वारा स्कूल ना जाने वाले और छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा। इस अभियान का लक्ष्य 100 प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करना है। बैठक में ब्लॉक मु?य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति शिंदे, शहरी नोडल अधिकारी डॉ. मनमोहन शर्मा, प्रशिक्षक डॉ. सर्वज्ञ चतुर्वेदी, बीपीएण सुनील टांक ने सभी अधिकारिगणों का आमुखिकरण किया। उपखण्ड अधिकारी की ओर से निजी व सरकारी चिकित्सालयों व समस्त विभागों के उत्साहपूर्ण सामंजस्य के लिए सभी को निर्देशित किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.