किशनगढ़

36 दिवंगतों की अस्थियां हरिद्वार के लिए रवाना

विधायक सुरेश टांक ने तीर्थ यात्रियों से भरी दो बसों को किया रवाना

किशनगढ़May 20, 2020 / 02:11 am

Narendra

36 दिवंगतों की अस्थियां हरिद्वार के लिए रवाना

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).
लॉकडाउन अवधि में दिवंगत हुए व्यक्तियों की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जन के लिए उनके परिजन मंगलवार को रवाना हो गए। प्रथम चरण में 36 दिवंगतों के परिवार के 72 सदस्यों को हरिद्वार भेजा गया है। दो निजी बसों से इन तीर्थ यात्रियों को अग्रसेन विहार क्षेत्र से रवानगी दी गई। यह सभी सदस्य पुष्कर भी जाएंगे।
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन अवधि में दिवंगत हुए व्यक्तियों के प्रत्येक परिवार से दो-दो सदस्यों को हरिद्वार भेजा गया है, ताकि वह विधि विधान से गंगा में अपने अपने दिवंगतों की अस्थियोंं का विसर्जन कर सके। दो निजी बसों से 72 तीर्थ यात्रियों को विधायक सुरेश टांक ने अग्रसेन विहार क्षेत्र से शाम करीब 4.30 बजे रवाना किया। हरिद्वार जाने वाले 36 जोड़ों को उनके दिवंगतों के अस्थि कलशों का पूजन पंडित कैलाश तिवाड़ी ने कराया। मंत्रोच्चारण के साथ सभी तीर्थ यात्रियों को मालाएं पहनाई गई और सफर के दौरान खाना खाने के लिए भोजन के पैकेट भी दिए गए। इनके साथ ही प्रत्येक तीर्थ यात्रियों को मुंह पर बांधने के लिए मास्क एवं सैनेटाइजर भी दिया गया। विधायक टांक ने बताया कि अस्थियां लेकर हरिद्वार जाने वाले परिवार के सदस्यों का रजिस्ट्रेशन अभी जारी रहेगा। तीर्थ यात्रियों की रवानगी के समय दीपक मूंदड़ा, नेमीचंद जोशी, विकास शर्मा, अशोक कोहली, अशोक यादव, शशि प्रकाश शर्मा, अशोक सेठी, लोकेश राव, पार्षद सलीम मोहम्मद, मनीष टांक, कौशल्यादेवी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.