किशनगढ़

आजाद नगर पंप हाउस का होगा श्रीगणेश

अजमेर रोड क्षेत्र के उच्च जलाशयों में भरा जाएगा पानीविद्युत लोड एक्सटेंशन का काम बाकी

किशनगढ़Aug 19, 2019 / 09:38 pm

Satyendra

आजाद नगर पंप हाउस का होगा श्रीगणेश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
नगर के आजाद नगर स्थित नए पंप हाउस को चालू करने का कार्य शुरू हो गया है। यहां निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है और अब पंप हाउस से उच्च जलाशयों तक जाने वाली मुय पाइप लाइनों को जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में यह पंप हाउस पूरी क्षमता से कार्य करने लगेगा।
नगर के आजाद नगर पंप हाउस परिसर में नए पंप हाउस का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पुनर्गठित शहरी पेयजल परियोजना के अंतर्गत निर्मित नए पंप हाउस में 4 नए पंप लगाए गए है। इससे इस पंप हाउस की क्षमता काफी बढ़ गई है। यहां चल रहा निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा और यहां इसका पूरा संचालन होने लगेगा।
भरे जाएंगे 6 उच्च जलाशय
इस नए पंप हाउस से अजमेर रोड क्षेत्र के 5 उच्च जलाशय भरे जाएंगे। इससे आजाद नगर, राजारेडी प्रथम, द्वितीय, तृतीय (कृष्णापुरी), परासिया, खोड़ा गणेश रोड पर निर्मित उच्च जलाशयों को भरा जाएगा। इससे इन क्षेत्रों में जलदाय विभाग की जलापूर्ति की क्षमता बढ़ जाएगी। जिन क्षेत्रों में नई पेयजल लाइनों का कार्य पूरा हो गया है वहां नई पेयजल लाइनों के माध्यम से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इससे घरों तक तेज दबाव से जलापूर्ति की जा सकेगी और पेयजल समस्या का समाधान होगा।
लोड एक्सटेंशन की जरूरत
नए पंप हाउस पर मिनी विद्युत जीएसएस बनाया गया है। यहां 250 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसको देखते हुए विद्युत निगम से लोड एक्सटेंशन की मांग की गईहै। यहां 160 किलोवाट के विद्युत लोड की मांग की गई है। यह कार्य होते ही पंप हाउस को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति मिलने लगेगी।
38 वर्ष पुराना पंप हाउस
यह पंप हाउस वर्ष 1981 में निर्मित किया गया था। तब से लेकर यहां से अजमेर रोड और आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा रही है। अब नया पंप हाउस बनने से इसकी क्षमता बढ़ गई है और जलापूर्ति की क्षमता में काफी सुधार हो जाएगा।

Home / Kishangarh / आजाद नगर पंप हाउस का होगा श्रीगणेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.