किशनगढ़

डीएफसी ट्र्रेक के ऊपर ब्रिज का हिस्सा तोड़ा

ब्रिज को 1.5 मीटर किया जाना है ऊंचाएनएच आठ पर ब्रिज की भुजा तोडऩे का कार्य जारी

किशनगढ़May 19, 2019 / 07:50 pm

kali charan

डीएफसी ट्र्रेक के ऊपर ब्रिज का हिस्सा तोड़ा

मदनगंज-किशनगढ़.
हरमाड़ा चौराहे के पास स्थित एनएच-8 पर बने ब्रिज को ऊंचा करने के लिए भुजा को तोडऩे का कार्य जारी है। इसके तहत डीएफसीसी ट्रेक पर ब्रिज की एक भुजा को तोड़ा जा चुका है, अब दूसरी भुजा तोड़ी जा रही है। डेडिकेटेड फे्रट कॉरिडोर (डीएफसीसी) के तहत दिल्ली से मुबई के बीच मालगाडिय़ों के लिए अलग से रेलवे ट्रेक बिछाया गया है। ट्रेक से डबल डेकर टे्रनों की आवाजाही के लिए अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओवर ब्रिज की ऊंचाई 1.5 मीटर बढ़ाने के लिए उसने तोडऩे का कार्य जारी है। वर्तमान में डीएफसीसी ट्रेक के ऊपर बने ब्रिज की एक भुजा को तोड़ा जा चुका है, दूसरी भुजा को भी आधे से अधिक तोड़ दिया गया है। इसके बाद रेलवे ट्र्रेक के ऊपर बने ब्रिज की भुजा को तोडऩे का कार्य किया जाएगा। इसके लिए कपनी को ब्लॉक लेना पड़ेगा। गर्मी के चलते ब्रिज तोडऩे आदि का कार्य रात्रि में और सुबह किया जा रहा है। उक्त कार्य के पूरा होने में 6 से 9 माह का समय लगने की उमीद है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.