किशनगढ़

Bride Ran Away : शादी के बाद गहने और नकदी लेकर चंपत हुई दुल्हन

Bride Ran Away : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-एक किशनगढ़ अदालत ने शादी कराने के एक प्रकरण में मदनगंज थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।

किशनगढ़Jun 02, 2023 / 09:05 am

Anand Mani Tripathi


Bride Ran Away : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-एक किशनगढ़ अदालत ने शादी कराने के एक प्रकरण में मदनगंज थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। किशनगढ़ की गोपाल बिल्डिंग मदनगंज निवासी परिवादी कमल विशनानी ने वकील रूपेश शर्मा, पीयूष धाभाई व योगेश जैन के जरिए सक्षम न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया।

परिवाद में अदालत को बताया कि विनोद जैन एवं आरती जैन (दलाल) ने उसे (परिवादी) को धोखे एवं झांसे में लेकर ढाई लाख रुपए प्राप्त कर लिए और उसे प्रयागराज ( इलाहाबाद) ले जाकर यहां रोशनी नाम युवती से विवाह करवाया। उसे जानकारी दी गई की यह युवती अविवाहित है। इसके बाद वह रोशनी को अपने साथ किशनगढ़ घर ले आया।

यहां कुछ दिन तक साथ रहने के बाद रोशनी ने उससे रुपयों की मांग करना शुरू कर दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देकर ब्लैकमेल करने लगी। जब उसने उसे रुपए देने से मना कर दिया तो कुछ दिन बाद ही रोशनी परिवादी के घर से सोने-चांदी के जेवरात और 45000 रुपए लेकर चंपत हो गई।

पहले भी हुई फरार

परिवादी कमल ने बताया कि उसे पूछताछ करने पर पता चला कि रोशनी की पूर्व में दो बार शादी हो चुकी है और वह दोनों बार लड़के वालों के यहां से रुपए लेकर फरार हो चुकी है। जब उसने दलाल विनोद जैन एवं आरती जैन से अपने दिए गए रुपए लौटाने की मांग की तो उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने उसकी दूसरी लड़की से शादी करवाने का आश्वासन भी दिया। प्रकरण में परिवाद पर सुनवाई करते हुए अदालत ने प्रकरण में मदनगंज थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए।

Home / Kishangarh / Bride Ran Away : शादी के बाद गहने और नकदी लेकर चंपत हुई दुल्हन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.