scriptबच्चों का किया स्वागत, लिया प्रवेश | Children welcome | Patrika News

बच्चों का किया स्वागत, लिया प्रवेश

locationकिशनगढ़Published: Jul 03, 2019 11:59:43 am

Submitted by:

kali charan

राजकीय विद्यालयों में बाल सभाएं आयोजितखसरा रोग से बचाव की दी जानकारी

Children welcome

बच्चों का किया स्वागत, लिया प्रवेश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
राजकीय विद्यालयों की ओर से मंगलवार को प्रवेशोत्सव के अंतर्गत बाल सभाएं आयोजित की गई। इसमे अंतर्गत बच्चों का स्वागत किया गया और प्रवेश लिया गया। बाल सभाओं में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से चिकित्सकों और प्रतिनिधियों ने खसरा रोग से बचाव की जानकारी दी।
राजकीय शार्दूल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सामुदायिक बाल सभा की अध्यक्षता कक्षा 12 के छात्र मनोज बैरवा ने की। तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, चिकित्सा विभाग के डॉ. मनमोहन शर्मा, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरुण अतिथि रहे। इस अवसर पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। राजीव गांधी पोर्टल की जानकारी योगेश कुमार सिंधी ने दी। डॉ. मनमोहन शर्मा ने खसरा रोग के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य प्रेमचंद अजमेरा ने विभाग की योजनाओं के बारे मेें बताया। ड्राप आउट छात्रों की जानकारी सतीश शर्मा एवं बाल सभा प्रभारी संध्या स्वामी ने डोनेट टू स्कूल योजना के अंतर्गत दान प्राप्त करने की जानकारी दी। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सह प्रभारी प्रेमलता शर्मा रही। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों की बाड़ी विद्यालय में आयोजित बाल सभा कार्यक्रम को ब्लॉक मुय चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति शिंदे ने संबोधित किया। डॉ. शिंदे ने अपने संबोधन में कहा कि खसरा एक जानलेवा और संक्रामक रोग है। इससे बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय टीकाकरण ही है। विभाग की ओर से 22 जुलाई से अभियान शुरू किया जाएगा। इसमे 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। संस्था प्रधान अनिल कंथारिया ने राजीव गांधी पोर्टल की जानकारी दी। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष गणेश लाल जाट, वार्ड पंच रतन लाल माली, सीताराम बागड़ी, बाबूलाल मालाकार आदि उपस्थित रहे। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक एवं सिंधी उच्च प्राथमि विद्यालय हाऊसिंग बोर्ड की ओर से निकट के शिव मंदिर में बाल सभा आयोजित की गई। यहां चिकित्सक डॉ. मनोज बेंद्रे ने खसरा रोग से बचाव की जानकारी दी। बाल सभा में बालिकाओं ने प्रार्थना की और संस्था प्रधान ने प्रवेशोत्सव की जानकारी दी। यहां अनिल प्रधान, ब्रजेश मीणा, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से सुभाष उद्यान में बाल सभा आयोजित की गई। इसमे नगरपरिषद आयुक्त विकास कुमावत, पार्षद अरविंद कुमावत, विधायक प्रतिनिधि राकेश काकड़ा, लोकेश राव, एसएमसी संरक्षक प्रहलाद राव अतिथि रहे। छात्र सुरेंद्र डूक्या को बाल सभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संस्था प्रधान पवन कुमावत ने नामांकन और अन्य शिक्षकों ने विभिन्न जानकारियां दी। पुस्तकालयध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया। बाल सभा प्रभारी अशोक शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय परासिया की ओर से पार्क में बाल सभा आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरुण शर्मा एवं समग्र शिक्षा अभियान अजमेर के परियोजना अधिकारी अमित गुप्ता ने निरीक्षण किया। कक्षा 10 की छात्रा शिवानी मीणा ने अध्यक्षता की और मुय अतिथि पार्षद रामसिंह मीणा रहे। संस्था प्रधान बंशीलाल यादव ने अन्य योजनाओं की जानकारी दी। संबलन अधिकारी डॉ. मनोज बेंद्रे रहे। डॉ. आशीष दाधीच ने खसरा रोग से बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक भीम सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, गौरी अग्रवाल, अंजना चौधरी आदि उपस्थित रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलोरा में प्रधानाचार्य दिनेशचंद्र पारीक ने नामांकन सहित अन्य जानकारी दी। अध्यक्षता मनीषा कुमावत ने की और विशिष्ट अतिथि उप सरपंच कन्हैयालाल रहे। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवाजी नगर में पार्षद बालस्वरूप कुमावत मुय अतिथि रहे और राजेश्वरी भील ने अध्यक्षता की। संस्था प्रधान महेंद्र लखाना ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बाल सभा में 100 छात्र-छात्राओं सहित 64 अभिभावकों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो