Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोज दस के चालान, सुधरने लगी व्यवस्था

यातायात पुलिस ने पिछले 25 दिनों में 250 के करीब बनाए चालान पुलिस को क्रेन मिलने के बाद कार्रवाई में आई तेजी

2 min read
Google source verification
Daily Ten Invoices, Improved Arrangements

रोज दस के चालान, सुधरने लगी व्यवस्था

मदनगंज-किशनगढ़. नगर की यातायात पुलिस की ओर से पिछले दिनों हुई वाहन चालकों के खिलाफ ताबडतोड़ कार्रवाई से रोड खुले-खुले नजर आने लगे है। इसके कारण अब वाहन चालक सफेद लाइन के अंदर ही वाहनों को पार्क करने लगे है।
नगर की बेतरतीब यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मार्बल एसोसिएशन की ओर से यातायात पुलिस को गत दिनों पिकअप और क्रेन उपलब्धकराई गई। इसके बाद से यातायात पुलिस की ओर से नियमित रूप से कार्रवाई जारी है। पुलिस की ओर से सफेद लाइन के बाहर खड़े वाहनों के खिलाफ चालान बनाने और जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके कारण अब रोड भी खुले-खुले नजर आने लगे है। वाहन चालक भी अब वाहनों को सफेद लाइन के अंदर ही खड़ा करने लगे है। इसके कारण यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है। यातायात पुलिस की क्रेन और पिकअप एक-दो चक्कर दिनभर में लगाती रहती है। इसके कारण वाहन चालकों में भय बना रहता है। उल्लेखनीय है कि बेतरतीब यातायात के कारण नगर के मु?य मार्ग पर दिनभर जाम के हालात बने रहते थे। इससे लोगों को आवाजाही में भी परेशानी होती थी।
25 दिन में 250 के करीब चालान
यातायात पुलिस की ओर से पिछले 25 दिनों में 250 के करीब यातायात पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इसमें 100 के करीब दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया। नियमित कार्रवाई से वाहन चालकों में भी भय व्याप्त है। स्थिति यह है कि बड़े दुकानदारों ने इसके लिए एक अलग से आदमी नियुक्त कर रखा है, जो ग्राहकों के वाहनों को सफेद लाइन में तरीके से वाहन को खड़े करवाएगा।
ठेले भी सफेद लाइन के अंदर
नगर में सैकडों की सं?या में ठेला संचालक है। यह भी रोड पर खड़े होकर सामग्री की बिक्री करते है, लेकिन यातायात पुलिस की और आपसी समझाइश के बाद से इन्होंने भी अपने ठेलों को सफेद लाइन के अंदर खड़ा करना शुरू कर दिया है। इससे भी रोड पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिली है।
इनका कहना है...
यातायात पुलिस की ओर से सफेद लाइन के बाहर, बेतरतीब खड़े और नियमों का उल्लघन करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जाती है। प्रतिदिन दस के करीब चालान किए जा रहे है।
- राजेन्द्र कुमार, हैडकांस्टेबल यातायात पुलिस किशनगढ़