बच्चों के भोजन में मिली मरी छिपकली, कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत
किशनगढ़Published: Mar 18, 2023 03:37:49 pm
बच्चों को हुई उल्टियां, यूनिर्वसिटी प्रबंधन ने बैठाई जांच, साफ सफाई व्यवस्था में सुधार करने के दिए निर्देश


बच्चों के भोजन में मिली मरी छिपकली, कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत
मदनगंज-किशनगढ़.
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी में बच्चों के भोजन करते समय सब्जी में मरी हुई छिपकली निकलने का मामला सामने आया। सब्जी में मरी छिपकली नजर आने के बाद कई बच्चों को उल्टियां भी हुई। हालांकि किसी के अस्पताल पहुंचने या फिर भर्ती नहीं हुआ। यह मामला गुरुवार शाम का है।
राजस्थान केंद्रीय विवि बांदरसिंदरी में प्रतिदिन औसतन एक हजार बच्चों का भोजन बनता है और सभी बच्चे भोजन करते है। हमेशा की भांति शाम 7.30 बजे से रात करीब 9.30 बजे तक बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था। गुरुवार रात करीब 8 बजे एक बार में 300 बच्चों को भोजन परोसा गया और कुछ बच्चों ने भोजन करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक बच्चे को परोसी गई आलू गोभी की सब्जी में मरी हुई छिपकली नजर आई। यह देख वह बच्चा सहम उठाया और चिल्लाना शुरू करते हुए उल्टियां करना शुरू कर दिया। सब्जी में मरी हुई छिपकली निकलने पर उसके साथ ही कुछ अन्य बच्चों ने भी उल्टियां शुरू कर दी। मैस की सब्जी में मरी छिपकली निकलने के बाद बच्चों ने हंगामा मचाया और जानकारी पाकर प्रबंधन के सदस्य भी मौके पर आ गए और बच्चों से समझाइश कर शांत किया। बाद में शेष बचा भोजन फैंका गया। भोजन करने से बचे बच्चों को फल इत्यादि खिलाया गया। प्रकरण में प्रंबधन ने जांच कमेटी भी नियुक्त की है।
इनका कहना है...
यह सूचना प्राप्त हुई है और इस मामले को हमने गंभीरता से लिया है और प्रशासन इसकी जांच की जा रही है। हालांकि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेस में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है फिर भी यदि किसी प्रकार की कमी सामने आती है या किसी प्रकार की लापरवाही हुई है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो।
-प्रोफेसर आनंद भालेराव, कुलपति, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, बांदरसिंदरी।