scriptकिशनगढ़ एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइटों की लेंडिंग | delhi and ahamdabad flight not landed at kishanagrh airport | Patrika News

किशनगढ़ एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइटों की लेंडिंग

locationकिशनगढ़Published: Aug 17, 2019 02:58:00 pm

Submitted by:

kali charan

दिल्ली की पुन: दिल्ली रवाना हुई फ्लाइट और अहमदाबाद की फ्लाइट ने जयपुर एयरपोर्ट पर की लेंडिंगहैदराबाद की फ्लाइट सुबह आधे घंटे पहले उतरी

delhi and ahamdabad flight not landed at kishanagrh airport

किशनगढ़ एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइटों की लेंडिंग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़. सुबह से निरंतर हो रही बारिश और खराब मौसम के चलते दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइट शनिवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट पर लेंडिंग नहीं कर सकी। ऐसे में दिल्ली की फ्लाइट पुन: दिल्ली रवाना हो गई और अहदाबाद की फ्लाइट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लेंडिंग की। जबकि हैदराबाद की फ्लाइट अपने तय समय से करीब आधा घंटे पहले पहुंची और एयरपोर्ट पर लेंडिंग किया और अपने तय समय के अनुरूप ही रवाना हुई।
खराब मौसम के चलते दिल्ली से आने वाली फ्लाइट किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतर नहीं सकी और इस फ्लाइट को पुन: दिल्ली लौटना पड़ा। इसी प्रकार अहमदाबाद की फ्लाइट भी किशनगढ़ पहुंची लेकिन यह फ्लाइट भी लेंडिंग नहीं कर सकी और इस फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। ऐसे में इन दोनों रूट के हवाई यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की फ्लाइट अपने तय समय से आधे घंटे पहले पहुंची और तय समय के अनुरूप ही यात्रियों से भरी यह फ्लाइट पुन: हैदराबाद के लिए रवाा हुई। हैदराबाद फ्लाइट के आवागमन के दौराम मौसम साफ था इसी वजह से यह फ्लाइट नियमित रूप से चली। हैदराबाद की फ्लाइट सुबह 8.55 बजे आती है और सुबह 9.15 बजे रवानगी होती है। यह फ्लाइट आधे घंटे पहले ही सुबह करीब 8.10 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंची। जबकि दिल्ली की फ्लाइट सुबह 11.10 बजे आती है और सुबह 11.30 बजे रवानगी होती है। इसी प्रकार अहमदाबाद की फ्लाइट दोपहर 12.10 बजे आती है और दोपहर 12.30 बजे रवानगी लेती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो