scriptहॉस्पिटल व स्वास्थ्य केन्द्रों पर देंगे डेंगू से बचाव की जानकारी | Dengue prevention information will be given at hospitals and health ce | Patrika News

हॉस्पिटल व स्वास्थ्य केन्द्रों पर देंगे डेंगू से बचाव की जानकारी

locationकिशनगढ़Published: May 15, 2019 11:15:46 am

Submitted by:

kali charan

16 मई को मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवसकई कार्यक्रमों का होगा आयोज
मदनगंज-किशनगढ़. राजकीय चिकित्सालय और स्वास्थ्य केन्द्रों पर 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत वहां पर आमजन को जागरुक करने के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राजकीय चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा विभाग की ओर से मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए उपयोगी जानकारी दी जाएगी। यहां पर चित्रों के माध्यम से डेंगू फैलने के कारण, उससे बचाव और डेंगू होने पर क्या किया जाना चाहिए इसकी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान वहां पर उपस्थित मरीज और उनके परिजनों से एक प्रश्न पत्र भी दिया जाएगा।उसे भरकर जमा कराना होगा। चिकित्सा विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि मच्छर जनित रोगों की संया बढ़ती जा रही है। इससे मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, वायरल आदि अधिकांश रोग इन्हीं के कारण होते है।

Dengue prevention information

हॉस्पिटल व स्वास्थ्य केन्द्रों पर देंगे डेंगू से बचाव की जानकारी

डेंगू के लक्षण
– अचानक तीव्र ज्वर आना और तेज सिर दर्द।
– मांसपेशियों तथा जोड़ों में भयानक दर्द
– हड्डी तोड़ बुखार, शरीर पर लाल चकते
– पेट खराब, दस्त लगना, चक्कर आना
– भूख ना लगना इसका मुय लक्षण है।
डेंगू से बचने के आसान उपाय
– डेंगू मच्छर सूर्योदय के 2 घंटे बाद और सूर्यास्त के 2 घंटे पहले शिकार बनाते है।
– डेंगू बुखार होने पर मच्छरों और इसके रोकथाम से बचने के लिए घर में मच्छरदानी प्रयोग में लाए।
– पानी की सभी टंकियों व पात्र को ढककर रखें।
– गिलोय के पत्ते और लताओं का रस, एलोवीरा का रस, पपीते के पत्ते का रस और अनार के उपयोग से डेंगू का इलाज किया जा सकता है।
– दिम के समय मच्छर से बचने के लिए पूरी बाजू वाले व शरीर को ढकने वाले व पहनें।
– पानी के कूलरों को भरने से पहले हर सप्ताह इन्हें खाली करके साफ करे और सुखाएं।
– प्रयोग में न लाए जाने वाले पात्र, कबाड़, टायर , नारियल के खोखे आदि को नष्ट करें।
– डेगूं रोग के लिए कोई खास दवाई नहीं है और अपने आप दवाई आदि लेने से बचे।
डेंगू कैसे फेलता है
जो व्यक्ति पूर्व में डेंगू से ग्रस्त है उसको मच्थर द्वारा काटने पर डेंगू के वायरस मच्छर के शरीर में पहुंच जाते हैं। अब इस मच्छर द्वारा स्वस्थ व्यक्ति को काटने पर उस व्यक्ति को भी डेंगू हो जाता है।
इनका कहना है…
चिकित्सा विभाग की ओर से 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत चिकित्सालय, पीएससी और सीएससी पर आमजन को जागरुक कर इससे बचाव और उपचार सहित आवश्यक जानकारियां दी जाएगी।
– डॉ. स्वाति शिन्दें, बीसीएमओ किशनगढ़।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो