scriptभीड़ एकत्र ना करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें | Do not gather crowds, keep social distancing | Patrika News

भीड़ एकत्र ना करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें

locationकिशनगढ़Published: Jun 27, 2020 01:43:02 am

Submitted by:

Narendra

शहरी क्षेत्र के तीनों थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से वाहन रैली और पैदल मार्च निकाल दिया जागरुकता का संदेश
कोरोना कर्मवीरों का किया गया जगह जगह स्वागत

भीड़ एकत्र ना करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें

भीड़ एकत्र ना करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

कोविड-19 संक्रमण के दौरान पुलिस, सीएलजी सदस्यों एवं पुलिस मित्रों ने शुक्रवार को जन जागरूकता के लिए संयुक्त वाहन महारैली एवं पैदल मार्च निकाल सभी नागरिकों को जागरुकता का संदेश दिया।
शाम 5.30 बजे सरवाड़ी गेट पर अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के मदनगंज थाना, किशनगढ़ थाना और गांधीनगर थाना पुलिस की संयुक्त वाहन रैली को एडिशनल एसपी (ग्रामीण) किशनसिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली में तीनों थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य एवं पुलिस मित्र भी शामिल हुए। जागरुकता रैली से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता, एकजुटता का संदेश दिया। रैली का नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक (सिटी) पार्थ शर्मा ने मोटरसाइकिल पर वाहन रैली में आगे तिरंगा झंडा लेकर चलते हुए किया। इनके पीछे तीनों थानों के थानाधिकारी रोशन लाल सामरिया, थानाधिकारी मनीषसिंह चारण एवं थानाधिकारी राजेश मीणा मय पुलिस जाब्ता शामिल हुए। वाहन रैली पुराना शहर के सरवाड़ी गेट से मटका मंडी, खिड़की चौक, राजकीय महाविद्यालय के सामने होते हुए यज्ञनारायण अस्पताल के सामने पहुंची। यहां पर मेडिकल व्यापारियों ने रैली का स्वागत किया। पीटीएस किशनगढ़ के सामने प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों ने रैली का स्वागत किया। रैली पुरानी मील चौराहा होते हुए आरके लिंक रोड होते हुए मार्बल सिटी हॉस्पिटल के पास पहुंची। यहां हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं मेडिकल नर्सिंग स्टाफ ने स्वागत किया। यहां से रैली हरमाड़ा चौराहा होते मकराना चौराहा, हैंडीक्राफ्ट एरिया, आदित्य मिल चौराहा होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंची। यहां पर सीएलजी सदस्यों ने एडिशनल एसपी भाटी, डिप्टी शर्मा एवं तीनों थाना अधिकारियों का शॉल ओढाकर स्वागत किया। यहां से रैली पैदल रूट मार्च में तब्दील हुई और यह रूट मार्च टांक पैट्रोल पम्प, मैन चौराहा होते हुए आरके कम्यूनिटी सेन्टर पर पहुंचा।
जागरुकता पोस्टर लगाए

जागरूकता रैली एवं रूट मार्च का जगह जगह स्वागत किया गया। किशनगढ क्लब की ओर से मुख्य चौराहे पर पुष्प वर्षा की गई। साथ ही क्लब के सदस्यों ने कोरोना जागरूकता के पोस्टर दुकानों के बाहर लगाकर जागरुकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मोहित गर्ग, अभिषेक गोयल, बाबु महणोत, गोविंद राठी, वकील प्रदीप अग्रवाल, विनोद जैन एवं भैरुसिंह मौजूद रहे। संयुक्त व्यापार संघ जिसमें कपड़ा एसोसिएशन, फुटवियर एसोसिएशन, खुदरा व्यापार संघ की ओर से पुलिस के रूट मार्च का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसमें मुख्य रुप से लक्ष्मीनारायण सोनगरा, योगेश पाटनी, राकेश सोनी, संजय विशनानी, सत्य स्वरूप अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। जागरूकता रैली का रामनेर रोड पर पार्षद अलताफ हुसैन के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर हमीदा बानो, सदर हाजी शफी मोहम्मद, बुंदु खां, गुलाम हुसैन अंसारी, मुल्लाराम मुंडेल, मुनु खां, केवलचंद्र, गफूर खां, शहाबुद्दीन शेख, सदरूद्दीन खानपुरा, सलीम अग्रवाल, कुतुब हुसैन, सलीम रंगरेज, नसरूद्दीन देशवाली आदि उपस्थित रहे।
रैली निकाल किया जागरूक

बांदरसिंदरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जागरुकता रैली का शुभारंभ हुआ और यहां से गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए मुख्य बाजार तक रैली निकाल कर सभी को जागरुकता का संदेश दिया। बांदरसिंदरी थाना एसएचओ विष्णुदत्त शर्मा मय थाना स्टाफ के साथ सरपंच भारतीदेवी, ग्राम विकास अधिकारी मनीष यादव, सतर्कता ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बैरवा, पंचायत सहायक प्रभु दयाल, प्रेमचंद, रामधन, शर्मा, हनुमान शर्मा, सरदार जाट, बनेसिंह, ममता, रामलाल एवं अन्य सदस्य रैली में शामिल हुए। थाना पुलिस एवं पंचायत की ओर से जागरूकता के लिए पम्प्लेट बांटे गए और दीवारों पर कोरोना जागरुकता के संदेश लिखे पोस्टर भी चिपकाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो