scriptएकाएक बढ़ गई खेतों में हलचल | Farmers now working in fields | Patrika News

एकाएक बढ़ गई खेतों में हलचल

locationकिशनगढ़Published: Jun 10, 2019 01:42:20 am

Submitted by:

dinesh sharma

देश में मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों ने किया खेतों की ओर रुख
क्रय-विक्रय सहकारी समिति ने मंगवाया डीएपी का स्टॉक
प्री-मानसून बारिश के साथ ही प्रारंभ हो जाती है बुवाई

Farmers now working in fields

एकाएक बढ़ गई खेतों में हलचल

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर). देश में मानसून की दस्तक से ही काश्तकारों ने खेतों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। प्री-मानसून बारिश के साथ ही खेतों में बुवाई का दौर शुरू हो जाता है।

नगर सहित आस-पास के काश्तकारों ने मानसून की दस्तक के साथ ही खेतों की सार-संभाल करना शुरू कर दी है। अच्छी बारिश की आस के साथ काश्तकारों ने कुछ दिन पहले खेतों में गहरी खुदाई की थी, जिससे मिट्टी अथवा जमीन को नुकसान पहुंचाने वाले जीव और जंतुओं का खातमा हो सके।
देश में मानसून की दस्तक के कारण खेतों को बुवाई के लिए तैयार करने में जुट गए हैं। खेतों में गहरी खुदाई के बाद अब उन्हें समतल किया जा रहा है। प्री-मानसून बारिश के साथ ही खेतों में बुवाई का कार्य प्रारंभ हो जाता है। काश्तकारों ने बीज आदि खरीदने की भी तैयारी शुरू कर दी है। आगामी दिनों में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है।
क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से भी काश्तकारों को नियमानुसार खाद उपलब्ध कराने के लिए डीएपी का स्टॉक मंगा लिया है। प्रत्येक काश्तकार को जमीन के अनुसार डीएपी के कट्टे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए काश्तकार को आधार कार्ड साथ में लाना आवश्यक होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो