scriptछोटी सी पगड़ी ने कराई जबरदस्त मारपीट, आपस में छुड़ाना हो गया मुश्किल | Fighting in Traditional ceremony, relatives in tention | Patrika News
किशनगढ़

छोटी सी पगड़ी ने कराई जबरदस्त मारपीट, आपस में छुड़ाना हो गया मुश्किल

कोई संतान नहीं होने के कारण पगड़ी की रस्म को लेकर परिजन में आपस में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई।

किशनगढ़Jun 17, 2018 / 03:50 pm

raktim tiwari

fight between relatives

fight between relatives

मदनगंज-किशनगढ़।

गांधी नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले खातौली गांव में पगड़ी की रस्म को लेकर एक परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। इससे मारपीट में पांच जने घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी।
गांधीनगर थाने के एएसआई विश्राम ने बताया कि खातौली में शोभाग देवी (80) की मृत्यु होने पर शीशी की रस्म अदा की गई। मृतक काकी के कोई संतान नहीं होने के कारण पगड़ी की रस्म को लेकर परिजन में आपस में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई।
काका की 5 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है। मारपीट में एक पक्ष के किशन सिंह, दूसरे पक्ष की मैना कंवर, मनभर कंवर, प्रियंका और मेहमान शिवपुरा निवासी रणजीत सिंह घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की अलग कर यज्ञनारायण चिकित्सालय में घायलों को मेडिकल मुआयना कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्रकों की भिड़ंत में एक घायल
किशनगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले तोलामाल के पास दो ट्रकों की आपस में टक्कर में ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार एक ट्रक किशनगढ़ से जयपुर की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक किशनगढ़ से जा रहा था। इस दौरान तोलामाल के पास कट में दोनों की आपस में टक्कर हो गई। इससे ट्रक चालक किशनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को यज्ञनारायण चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कई परिवारों में हुए विवाद
पारम्परिक पगड़ी की रस्म को लेकर कई परिवारों में विवाद हो चुके हैं। किसी मृतक के कोई संतान नहीं होने पर विवाद की स्थिति ज्यादा बनती है। कई मामलों में नाते-रिश्तेदार मृतक की सम्पत्ति हड़पने की नीयत से उसके उत्तराधिकारी बन जाते हैं। कई लोग तो खुद को गोद लिया बताकर हकदार बनने से नहीं चूकते हैं। ऐसे में परस्पर विवाद, मारपीट और मुकदमे बाजी होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो