scriptसिनेमा हॉल और हॉस्पिटल में लगी आग | Fire in cinema hall and hospital | Patrika News

सिनेमा हॉल और हॉस्पिटल में लगी आग

locationकिशनगढ़Published: May 28, 2019 12:29:31 pm

Submitted by:

kali charan

मॉक ड्रील से फायरब्रिगेड दस्ते ने परखें साधन और खुद की स्फूर्ति

Fire in cinema hall and hospital

सिनेमा हॉल और हॉस्पिटल में लगी आग

मदनगंज-किशनगढ़. गुजरात के सूरत शहर में कॉलेक्स तक्षशिला में भीषण आग और बड़ी संया में बच्चों की मौत के बाद नगर परिषद के अग्निशमन दस्ते ने अपने साधनों और खुद की स्फूर्ति को परखा। इसके लिए अग्निशमन दस्ते की टीम ने रविवार को लिंक रोड स्थित क्रिस्टल पार्क और मार्बल सिटी हॉस्पिटल में लगी आग की मॉक ड्रील की। करीब ड़ेढ घंटे तक अग्निशमन कर्मचारियों ने आग बुझाने के साथ राहत और बचाव के कार्यांे का प्रदर्शन किया। अग्निशमन दस्ते ने करीब 35 ये 36 फीट ऊंचाई वाले हिस्सों में आग बुझाने का प्रदर्शन किया।
नगर परिषद आयुक्त भगवानसिंह के निर्देश पर अग्निशमन दस्ते ने अपने दस्ते की मॉक ड्रील की। सुबह 10 बजे अग्शिन दस्ते को सूचना दी गई कि क्रिस्टल पार्क सिनेमा हॉल में आग लगी है। इस पर सहायक अग्निशमन अधिकारी मनोहरलाल हाड़ा, मकसूद अली, सुनील, देवेंद्र जानी, सुशील, पृथ्वीसिंह, मुकेशसिंह और ओमप्रकाश की टीम तत्काल मुस्तैद कर पानी से भरी अग्निशमन का एक छोटा और एक बड़ा वाहन तुरंत रवाना किया गया। कुछ ही देर में अग्निशमन दस्ता क्रिस्टल पार्क पहुंचा और फायरकर्मियों ने नीचे से ऊपर की तरफ लगी आग बुझाने के लिए प्रेशर से पानी फैंकने, सीढिय़ां लगाकर प्रेशर से पानी फैंकने का प्रदर्शन किया। इसी के साथ भीतर आग के कारण हुई घुटने और उसमें फंसे लोगों को निकालने के तरीकों का भी प्रदर्शन किया गया। इसी तरह मार्बल सिटी हॉस्पिटल में आग लगने और उसमें फंसे लोगों की जान बचाने समेत राहत कार्य का प्रदर्शन भी किया गया।सिनेमा हॉल और हॉस्पिटल में लगी आग
मॉक ड्रील से फायरब्रिगेड दस्ते ने परखें साधन और खुद की स्फूर्ति
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
गुजरात के सूरत शहर में कॉलेक्स तक्षशिला में भीषण आग और बड़ी संया में बच्चों की मौत के बाद नगर परिषद के अग्निशमन दस्ते ने अपने साधनों और खुद की स्फूर्ति को परखा। इसके लिए अग्निशमन दस्ते की टीम ने रविवार को लिंक रोड स्थित क्रिस्टल पार्क और मार्बल सिटी हॉस्पिटल में लगी आग की मॉक ड्रील की। करीब ड़ेढ घंटे तक अग्निशमन कर्मचारियों ने आग बुझाने के साथ राहत और बचाव के कार्यांे का प्रदर्शन किया। अग्निशमन दस्ते ने करीब 35 ये 36 फीट ऊंचाई वाले हिस्सों में आग बुझाने का प्रदर्शन किया।
नगर परिषद आयुक्त भगवानसिंह के निर्देश पर अग्निशमन दस्ते ने अपने दस्ते की मॉक ड्रील की। सुबह 10 बजे अग्शिन दस्ते को सूचना दी गई कि क्रिस्टल पार्क सिनेमा हॉल में आग लगी है। इस पर सहायक अग्निशमन अधिकारी मनोहरलाल हाड़ा, मकसूद अली, सुनील, देवेंद्र जानी, सुशील, पृथ्वीसिंह, मुकेशसिंह और ओमप्रकाश की टीम तत्काल मुस्तैद कर पानी से भरी अग्निशमन का एक छोटा और एक बड़ा वाहन तुरंत रवाना किया गया। कुछ ही देर में अग्निशमन दस्ता क्रिस्टल पार्क पहुंचा और फायरकर्मियों ने नीचे से ऊपर की तरफ लगी आग बुझाने के लिए प्रेशर से पानी फैंकने, सीढिय़ां लगाकर प्रेशर से पानी फैंकने का प्रदर्शन किया। इसी के साथ भीतर आग के कारण हुई घुटने और उसमें फंसे लोगों को निकालने के तरीकों का भी प्रदर्शन किया गया। इसी तरह मार्बल सिटी हॉस्पिटल में आग लगने और उसमें फंसे लोगों की जान बचाने समेत राहत कार्य का प्रदर्शन भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो