scriptकिशनगढ़ की सड़कों पर गौवंश डेरा | Gauvans dera on the streets of Kishangarh | Patrika News

किशनगढ़ की सड़कों पर गौवंश डेरा

locationकिशनगढ़Published: Jul 13, 2019 08:28:51 pm

Submitted by:

kali charan

यातायात में होती है बाधा, राहगीर और वाहन चालक होते है परेशान

Gauvans dera on the streets of Kishangarh

किशनगढ़ की सड़कों पर गौवंश डेरा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़. नगर के मुख्य बाजार हो या फिर गली मोहल्ले की सड़कें या फिर हाइवे। लगभग सभी जगह लावारिस मवेशियों का जमघट लगा रहता है। नगर परिषद की ओर से इन लावारिस मवेशियों को पकडऩे और कांजी हाउस में बंद करने के प्रयास भी नाकाफी है। ऐसे में सड़कों पर विचरण करते इन मवेशियों की चपेट में आने से कभी राहगीर घायल हो जाते है तो कभी वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त। लेकिन इसके बावजूद इन्हें पकडऩे को लेकर न तो नगर परिषद कोई मुहिम शुरू करती और न ही किसी प्रकार से इन मवेशियों को सड़कों से हटाने की कार्रवाई की जाती।
मुख्य बाजार में नए बस स्टैंड से हाउसिंग बोर्ड मोड तक सड़क के दोनों तरफ लावारिस गौवंश का दिनभर जमघट लगा रहता है। कभी यह डीवाइडर पर बैठ जाते है तो कभी बीच सड़क पर डेरा डाल देते है। लेकिन इनकी सुध लेने के प्रशासनिक कोशिश तक नहीं की जाती है। कभी कभार नगर परिषद की ओर से गौवंश को पकड़ा जाता है, लेकिन वह केवल कुछ समय तक ही रहता है। इस दौरान लावारिस गौवंश गलियों में भाग जाते है, लेकिन कुछ समय बाद में यह गौवंश फिर मुख्य मार्गों की सड़कों पर आ जाते है। गौरतलब है कि 10 जुलाई को मुख्य बाजार में लड़ते हुए मवेशियों की चपेट में आने से मार्बल उद्यमी रमेश राठी चोटिल हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो