scriptखाद्य सामग्री किट वितरण के साथ डाला दाना एवं चारा | Grain and feed poured with food kit distribution | Patrika News

खाद्य सामग्री किट वितरण के साथ डाला दाना एवं चारा

locationकिशनगढ़Published: Apr 08, 2020 02:39:58 am

Submitted by:

Narendra

महावीर जयंती उत्सव अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम

खाद्य सामग्री किट वितरण के साथ डाला दाना एवं चारा

खाद्य सामग्री किट वितरण के साथ डाला दाना एवं चारा

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

महावीर जयंती महोत्सव के उपलक्ष में सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से जरूरतमंद लोगों को भोजन के किट, गायों को चारा एवं पक्षियों के लिए दाना डाला गया। मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी व आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद गंगवाल ने बताया कि भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन एवं धारा 144 के चलते गरीब व मजदूर वर्ग के साथ पशु पक्षियों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो गया। समाज की ओर से भगवान महावीर के दिव्य संदेश जियो और जीने दो के तहत नगर के जरूरतमंद 24 परिवारों को करीब 20 दिन की भोजन सामग्री का किट वितरित किया गया। इसके अलावा मदनेश गौशाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाया गया तथा पक्षियों के लिए दाना भी डाला गया। समाज द्वारा कोरोना की रोकथाम में सहयोग करते हुए 1008 व्यक्तियों को मास्क वितरण किए गए। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए जमा कराने की भी घोषणा की गई। इस कार्य में आदिनाथ पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद गंगवाल, मंत्री कैलाश पहाडिय़ा, मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत विनोद कुमार पाटनी, मंत्री सुभाष बडज़ात्या के अलावा इंदर चंद पाटनी, गौरव पाटनी, विकास पाटनी, राजेश बाकलीवाल, पवन लुहाडिया, कैलाश पाटनी, ओमप्रकाश ठोल्या, मनोज वैद, सुशील पहाडि़य़ा, प्रकाश पापड़ीवाल, सुरेश दगड़ा, प्रदीप चौधरी आदि का सहयोग रहा।
अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच एवं राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच की ओर से महावीर जयंती के उपलक्ष्य में विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। पुलक मंच परिवार की ओर से ऑनलाइन विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता के आयोजन में किशनगढ़ हित देश के अनेक राज्यों के 15 वर्ष तक के 188 प्रतियोगियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने लॉकडाउन, कोरोना, सेनेटाइजर, मास्क एवं महावीर भगवान पर आधारित वेशभूषा पहन कर समाज एवं देश को इस बारे में संदेश दिया। इस आयोजन में मंच अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बैद, महामंत्री जितेन्द्र पाटनी, महिला मंच अध्यक्षा संगीता पापडीवाल, महामंत्री मोना झांझरी एवं सांस्कृतिक मंत्री कार्यक्रम प्रभारी ओशिका अजमेरा के साथ निर्णायक कमल बैद, बसन्त बैद एवं सुलोचना कासलीवाल का विशेष सहयोग रहा। इसमे प्रथम प्रीत जैन, द्वितीय आनवी जैन और देवांश जैन शिवपुरी और तृतीय धारावी जैन की घोषणा की।
किशनगढ़ वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ समिति के तत्वावधान में शहर के बाफनों के मोहल्ले में भगवान महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इसके तहत प्रात: सामूहिक रूप से सामयिक करते हुए भगवान महावीर की प्रार्थना की गई। इसके पश्चात णमोकार मंत्र का जाप, पूजन व आरती की गई। इस दौरान पन्नालाल बाफना, नरेश बाफना, रिखब बाफना, विनोद बाफना, राजेंद्र बाफना, महेंद्र, सुरेंद्र बाफना, राजेश, नितिन कबाड़, नवनीत कुमार, मंजू, पुष्पा, लता आदि शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो