scriptगर्मी में मंड़ी हुई ठंडी | Heated cold in summer | Patrika News

गर्मी में मंड़ी हुई ठंडी

locationकिशनगढ़Published: Jun 11, 2019 12:29:12 pm

Submitted by:

kali charan

मंडी में जिंसों की आवक घटी500 से 900 बोरी के बीच सिमटी जिंसों की आवककाश्तकार खेतों में जुटने के कारण कम हुई आवक

Heated cold in summer

गर्मी में मंड़ी हुई ठंडी

मदनगंज-किशनगढ़. जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में जिंसों की आवक दिनों-दिन घटती जा रही है। स्थिति यह है कि अब जिंसों की आवक 500 से 900 बोरी के बीच ही रह गई है। आगामी दिनों में इसमें ओर कमी आने की उ?मीद है।
जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी दलहन विशिष्ट मंडी होने के कारण किशनगढ़ सहित आस-पास के जिले के काश्तकार यहां पर अपनी जिंस लेकर बिक्री के लिए पहुंचते है। स्थिति यह है कि सीजन में 8 से 10 हजार बोरी तक बिक्री के लिए पहुंचती है, लेकिन अब यह घटकर 500 से 900 बोरी के बीच ही रह गई है। काश्तकारों के खेतों में जुटने के कारण जिंसों की आवक कम होती जा रही है। मंडी प्रशासन के अनुसार 6 जून को 870, 7 जून को 764, 8 जून 462 और 10 जून को 450 के करीब बोरी की आवक हुई है। आगामी दिनों में बारिशहोने पर नाममात्र आवक रह जाएगी। मानसून की दस्तक के साथ ही काश्तकारों ने खेतों की सार-संभाल शुरू कर दी है। बुवाई के लिए बीज और खाद आदि का प्रबंध करने में जुट गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो