किशनगढ़

जिसके साथ खाई जीने मरने की कसम, पहले मारा उसको फिर खुद इसलिए झूल गया खुद फंदे पर

निकटवर्ती ग्राम बालापुरा गांव में पत्नी की हत्या करने का आरोपित पति का शव भी मंगलवार को पेड़ से लटका मिला।

किशनगढ़Apr 04, 2018 / 09:07 pm

सोनम

मदनगंज-किशनगढ़. निकटवर्ती ग्राम बालापुरा गांव में पत्नी की हत्या करने का आरोपित पति का शव भी मंगलवार को पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। परिजन ने मृतक का नेत्रदान किया।
 

किशनगढ़ थाना पुलिस के अनुसार बालापुरा गांव निवासी पत्नी की हत्या का आरोपित सूरजभान जाट (65) का शव मंगलवार को गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को यज्ञ नारायण चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को सूरजभान जाट ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी नौसरदेवी (60) की पत्थर मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

परिजन ने किया नेत्रदान

यज्ञ नारायण चिकित्सालय में मृतक सूरजभान के पोस्टमार्टम के दौरान भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिजन ने सम्पर्क कर नेत्रदान कराने की बात कही। इस पर परिजन ने सहमति देते हुए मृतक का नेत्रदान कराया।

सोने की मुरकी को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि पति और पत्नी में विवाद सोने की मुरकी को लेकर हुआ था। मृतक सूरजभान की मां की मौत करीब 13 दिन पहले हुई थी। रविवार को उसकी मां के 13वें पर सिलोरा पंचायत समिति प्रधान हनुमान भादू ने सूरजभान को सोने की मुरकी दी थी। सूरजभान ने पहले से ही मुरकी पहन रखी थी। इस पर उसकी पत्नी मृतका नौसर देवी ने सूरजभान से सोने की मुरकी मांगी थी। इस पर वह क्रोधित हो गया और उसने नौसर देवी को बाड़े में बुलाकर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।

मृतक ने पहन रखी थी दोनों मुरकी

मृतक सूरजभान ने दोनों कानों में दो-दो सोने की मुरकी पहन रखी थी। इसमें एक पुरानी और दूसरी नई वाली मुरकी बताई जा रही है। आस-पास के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में कभी झगड़ा नहीं हुआ। सूरजभान मां की मृत्यु के बाद से सदमे में था।
बालापुरा निवासी पत्नी की हत्या के आरोपित सूरजभान का शव मंगलवार को सुबह गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला। पति और पत्नी में सोने की मुरकी की बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके चलते उसने पत्नी की हत्या की थी।
अनूप सिंह, सीआई किशनगढ़ थाना
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.