scriptगांवों में नहीं होती है सफाई, फैली रहती है गंदगी | In villages, there is no cleanliness, spread of dirti | Patrika News

गांवों में नहीं होती है सफाई, फैली रहती है गंदगी

locationकिशनगढ़Published: Jul 24, 2019 08:39:52 pm

Submitted by:

kali charan

विधायक सुरेश टांक ने सदन में उठाई मांग

In villages, there is no cleanliness

गांवों में नहीं होती है सफाई, फैली रहती है गंदगी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़. विधायक सुरेश टांक ने सदन में गांव में सफाई व्यवस्था की समस्या का मुद्दा उठाया और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग भी की। विधायक टांक ने सदन में बताया कि ग्रामीण इलाकों में समय पर सफाई नहीं होती है, अधिकांश जगह कीचड़ औ गंदगी फैली रहती है। हालांकि गांवों में सड़के है, लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके कारण गंदगी और इससे होने वाली बीमारियां फैलती है। विधायक टांक ने पंचायत समितियों के माध्यम से गांव में नियमित सफाई की मांग की। इसी प्रकार विधायक ने किशनगढ़ का डाक बंगल के पुनर्निर्माण और यहां गार्डन विकसीत किए जाने की मांग की। साथ ही टांक ने नगर के मुख्य मार्गों पर पार्किंग की समस्या होने और डाक बंगला परिसर में जमीन खाली होने एवं परिसर में थोड़ी जमीन नगर परिषद को पार्किंग के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाए जाने की भी मांग की। विधायक टांक ने किशनगढ़ एवं अरांई उपखंड है, लेकिन इतने बड़े क्षेत्र के लिए अधिशासी एवं सहायक अभियंता कार्यालय के लिए भवन नहीं है। इसलिए इन दोनों कार्यालयों भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की। इसी प्रकार उप अधीक्षक ग्रामीण का पद स्वीकृत है, लेकिन कार्यालय के अभाव में उप अधीक्षक की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। इसके लिए ग्रामीण उप अधीक्षक कार्यालय के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की। विधायक टांक ने मनरेगा के अंतर्गत चरागाह और शमशान भूमि पर मेड बंदी कराने एवं गांवों में सामुदायिक भवन निर्माण की भी मांग की। टांक ने विधानसभा क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित आवेदनों के विषय में बोलते हुए बताया कि इस योजना में कई अपात्र व्यक्ति जुड़ गए हैं जिससे पात्र व्यक्तियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए शेष पात्र व्यक्तियों के नाम जोडऩे एवं मजदूर कार्ड बनाने की जटिल प्रक्रिया का शिथिलीकरण करने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो