kishanagrh-बेर आकार के गिरे ओले
आधे घंटे तक हुई बरसात

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को मौसम बदल गया और बरसात हुई। बरसात के साथ ही बेर आकार के ओले भी गिरे। लगभग तीन मिनट तक ओले बरसते रहे। इससे कई जगह ओले बिछे हुए दिखाई दिए। सुबह करीब 11.30 बजे मौसम बदला और कुछ ही देर में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके बाद 11.45 बजे बरसात शुरू हो गई। साथ ही ओले भी पडऩा शुरू हो गए। करीब तीन मिनट तक ओले बरसते रहे। इससे सड़कों पर और कई जगह ओले बिछ गए। अचानक बरसात होने और ओले गिरने से राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को रूककर दुकानों और मकानों की ओट में खड़ा होना पड़ा। ओले रूकने के बाद बरसात होती रही और कुछ देर तक हल्की बूंदाबांदी भी होती रही। लगभग 12.15 बजे बरसात रूकी। बरसात होने से मौसम में ठंडक हो गई हालांकि 12.30 बजे धूप निकल गई और दिनभर मौसम साफ रहा। ओले रूकने के बाद बरसात होती रही और कुछ देर तक हल्की बूंदाबांदी भी होती रही।
अब पाइए अपने शहर ( Kishangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज