kishanagrh...वर्ना मुख्य बाजार से हटेगा अतिक्रमण
विधायक, एसडीओ, आयुक्त ने किया पुराना शहर के बाजार का निरीक्षण
दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम

मदनगंज-किशनगढ़.
पुराना शहर सदर बाजार से सरवाड़ी गेट तक का मुख्य मार्ग भी अब जल्द ही खुला-खुला नजर आएगा। स्थानीय प्रशासन और विधायक ने बुधवार से इसकी शुरुआत कर दी है। विधायक एवं एसडीओ ने क्षेत्र के दुकानदारों को सात दिन के भीतर बाजार में किए अतिक्रमण को अपने स्तर पर तोडऩे की हिदायत दी है। वर्ना इसके बाद नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण तोडऩे का अल्टीमेट भी दे दिया है।
विधायक सुरेश टांक, एसडीओ देवेंद्र कुमार समेत आयुक्त विकास कुमार कुमावत मय जाब्ते के साथ सुबह तांगा स्टैंड से बाजार का निरीक्षण शुरू किया। यहां से विधायक एवं एसडीओ ने दुकानदारों से सड़क के दोनों तरफ बने नालों के ऊपर बने अतिक्रमण को तोडऩे का आग्रह किया। ताकि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य किया जा सके और क्षेत्रीय लोगों एवं अन्य लोगों को आवागमन में राहत मिल सके। विधायक एवं एसडीओ ने सदर बाजार से सरवाड़ी गेट तक के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया और सभी अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों से आग्रह किया और इसके लिए सात दिन का समय दिया। वर्ना 7 दिन बाद नगर परिषद की ओर से यह अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई किए जाने का अल्टीमेटम भी दिया। इस बाद एसडीओ देवेंद्र कुमार भी सख्ती दिखाते नजर आए।
बाजार का होगा एक जैसा रंग
विधायक टांक ने बताया कि यदि बाजार से अतिक्रमण हट जाएगा तो आवागमन के लिए चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। साथ ही दोनों तरफ की दुकानों पर एक सामान रंग भी किया जाएगा ताकि पूरा बाजार एक समान नजर आए।
अब पाइए अपने शहर ( Kishangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज